Balo Ko Naturally Lamba Kaise Kare: आज के समय में बाल सफेद होने और बाल झड़ने की समस्या काफी देखी जा सकती है. अगर आपको भी लंबे घने और काले बाल पसंद हैं तो आप मार्केट में मिलने वाले महंगे प्रोड्क्ट को खरीदने की जगह घरेलू उपाय अपना सकते हैं. दरअसल कई बार हम बालों को लंबा करने के लिए मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल तो कर लेते हैं लेकिन, उनमें मौजूद केमिकल हमारे बालों को खराब करने का काम कर सकते हैं. तो अगर आप भी चाहते हैं कि आपके बाल जल्दी लंबे हो जाएं तो आप इन घरेलू उपाय को अपना सकते हैं.
बालों की लंबाई बढ़ाने के लिए घरेलू उपाय- (Balo Ki Lambai Badhane Ka Upaye)
1. मेथी दाना (Fenugreek Seeds)
मेथी दाना किचन में मौजूद एक ऐसा मसाला है जिसे स्वाद सेहत के साथ बालों के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है. बालों में मेथी दाने का इस्तेमाल काफी फायदेमंद माना जाता है. बालों की लंबाई और क्वालिटी अच्छी करने के लिए हफ्ते में कम से कम 1 बार आप मेथी के मास्क का प्रयोग कर सकते हैं. इसे बनाने के लिए आपको 3 से 4 चम्मच मेथी के दानों को रातभर के लिए भिगोना होगा और सुबह इसका पेस्ट बना कर बालों पर अच्छे से लगाना है. फिर 20-30 मिनट बाद बालों से अच्छे से धो लें.
ये भी पढ़ें- रात को सोने से पहले गुनगुने पानी के साथ खा लें 2 लौंग, फिर जो होगा आप सोच भी नहीं सकते
2. प्याज (Onion)
प्याज को सलाद से लेकर सब्जी तक में खूब इस्तेमाल किया जाता है. कुछ सब्जियां तो ऐसी हैं जिन्हें प्याज के बिना बनाना सोच भी नहीं सकते हैृं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि प्याज से बालों की लंबाई बढ़ाई जा सकती हैं. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. प्याज के रस (Onion Juice) को बालों के लिए फायदेमंद माना जाता है. बालों की ग्रोथ के लिए आप प्याज के रस को स्कैल्प पर मलते हुए लगाएं और फिर कुछ देर बार माइल्ड शैंपू से धो लें. इसे आप हफ्ते में 2 बार कर सकते हैं.
हेपेटाइटिस बी: लक्षण, कारण और उपचार | Hepatitis B: Symptoms, Causes & Treatment
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं