Hair Care: सर्दियों के मौसम में गर्म पानी से बालों को धोया जाए तो बाल दोमुंहे होने लगते हैं. बाल जब दोमुंहे (Split Ends) हो जाते हैं तो सिरे से दो अलग दिशाओं में उगने लगते हैं यानी एक ही बाल के दो अलग छोर नजर आते हैं. इससे बाल उलझे नजर आते हैं और हेयर ग्रोथ पर भी असर पड़ता है. ऐसे में दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए अक्सर ही बालों को काटा जाता है. लेकिन, अगर आप बाल नहीं काटना चाहती हैं तो घर की ही कुछ चीजों को बालों पर लगाकर देख सकती हैं. इन चीजों को बालों पर लगाने से दोमुंहे बालों की दिक्कत से निजात मिल सकती है.
फिर से बाल उगाने के लिए इन 2 चीजों से बना लीजिए हेयर टॉनिक, नहीं होंगे गंजेपन का शिकार
दोमुंहे बालों के घरेलू उपाय | Home Remedies For Split Ends
अंडे का पीला हिस्सादोमुंहे बालों को ठीक करने के लिए अंडे का पीला हिस्सा (Egg Yolk) आजमाकर देखा जा सकता है. अंडे का पीला भाग फैटी एसिड्स और प्रोटीन से भरपूर होता है जो बालों को टूटने से भी रोकता है और बालों को मजबूत बनाने का काम करता है. इस नुस्खे को आजमाने के लिए अंडे के पीले भाग में 2 चम्मच ऑलिव ऑयल और आधा चम्मच शहद मिलाकर मिश्रण तैयार करें. इस हेयर मास्क को बालों पर लगाएं और आधे से एक घंटे बाद सिर धोकर साफ कर लें. दोमुंह बालों की दिक्कत कम होने में मदद मिलेगी.
शहद आएगा कामएंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों और एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर शहद को बालों पर अलग-अलग तरह से लगाया जाता है. दोमुंहे बालों की दिक्कत दूर करने के लिए शहद को ऑलिव ऑयल और दही के साथ मिलाकर सिर पर लगा सकते हैं. एक चम्मच शहद में बराबर मात्रा में ऑलिव ऑयल और 2 चम्मच दही लेकर मिश्रण तैयार करें. इसे सिर पर 20 से 25 मिनट लगाकर रखने के बाद सिर धोकर साफ करें. हफ्ते में एक बार यह नुस्खा आजमाया जा सकता है.
नारियल का तेलहफ्ते में 2 से 3 बार नारियल के तेल (Coconut Oil) से सिर की मालिश करने पर दोमुंहे बालों की दिक्कत दूर हो सकती है. नारियल के तेल में विटामिन ई की भरपूर मात्रा होती है जो बालों की दिक्कतों को दूर करती है. हल्का गर्म नारियल का तेल लें और इसे अपनी हथेली पर रखकर मलें और फिर बालों की स्कैल्प से लेकर सिरों तक मालिश करें. आधे घंटे बाद सिर धोकर साफ कर लें. नियमित इस्तेमाल से दोमुंहे बाल ठीक होने लगते हैं.
पपीते का हेयर मास्कबालों पर पपीते के हेयर मास्क (Papaya Hair Mask) को लगाने पर स्प्लिट एंड्स यानी दोमुंहे बाल कम होने लगते हैं. पपीते को पीसकर इसमें आधा कप दही मिलाएं. इस हेयर मास्क को बालों पर 30-45 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. बालों को पर्याप्त नमी मिलती है और बाल मुलायम भी बनते हैं.
केले से दिखेगा असरदोमुंहे बालों पर केले के हेयर मास्क (Banana Hair Mask) का भी अच्छा असर दिखता है. इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक पके हुए केले में 2 चम्मच दही और एक चम्मच शहद मिला लें. इस हेयर मास्क को मिक्स करके बालों पर 45 से 55 मिनट लगाकर रखें. बाल मुलायम तो होते ही हैं साथ ही दोमुंहे नहीं रहते.
एलोवेराबालों के सिरों पर एलोवेरा मला जाए तो बाल दोमुंहे नहीं होते हैं, लेकिन एलोवेरा को सिर्फ सिरों पर ही नहीं बल्कि हाइड्रेशन के लिए पूरे सिर पर लगाया जाना चाहिए. इसके लिए एलोवेरा जैल को बालों की जड़ों से सिरों तक लगाएं और आधे घंटे लगाकर रखने के बाद सिर धोकर साफ करें. स्कैल्प को सूदिंग इफेक्ट्स भी मिलते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं