
Tarbooj Ka Chilka Khane ke Fayde: गर्मियों के मौसम में ऐसी चीजों का सेवन किया जाता है जो सेहत के लिए फायदेमंद हो, शरीर को अंदर से ठंडा रखे और हाइड्रेटेड बनाए रखने में मदद करें. कई लोग तरबूज का सेवन करते हैं और इसके छिलके को फेंक देते हैं. अमूमन हर कोई ऐसा ही करता है, आप भी सोचेंगे कि इसमें अलग क्या है. लेकिन आपको अब हम जो बात बताने जा रहे हैं उसके बाद आप इसके छिलकों को फेंकने की गलती नहीं करेंगे. आपको बता दें कि तरबूज की तरह की उसका छिलका भी कई स्वास्थ्य लाभों से भरपूर होता है. इसका सेवन करना आपके लिए बेहद लाभदायी हो सकता है.
तरबूज के छिलके में पाए जाने वाले पोषक तत्व ( Watermelon Peel Benefits)
तरबूज के छिलके में पाए जाने वाले पोषक तत्वों की बात करें तो इसमें पोटैशियम, मैग्नीशियम, विटामिन-2, बी, सी और फाइबर पाया जाता है. इसके साथ ही इसके छिलके में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण भी पाए जाते हैं.
तरबूजे के छिलके खाने के फायदे ( Benefits Of Eating Watermelon Peel)
गेहूं स्टोर करते समय उसमें डाल दें ये एक चीज, आस-पास भी नहीं दिखेगा एक भी घुन
इम्यूनिटी बूस्ट
तरबूज के छिलके में विटामिन सी पाया जाता है. इसके साथ ही इसमें विटामिन ए और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो इम्यूनिटी को बूस्ट करने में मदद कर सकता है.
बेहतर पाचन
तरबूज का छिलका फाइबर जैसे कई दूसरे पोषक तत्वों से भरपूर होता है. ऐसे में इसका सेवन पाचन को बेहत बनाने और कब्ज की समस्या से राहत दिलाने में मदद कर सकता है.
शरीर को हाइड्रेट रखे
तरबूज की तरह की इसके छिलके में भी भरपूर मात्रा में पानी पाया जाता है. इसके अलावा, इसका सेवन करने से सेल्स के कार्यों को बेहतर करने और शरीर को डिटॉक्स करने में भी मदद मिलती है.
स्किन के लिए फायदेमंद
तरबूजे के छिलके में एंटी-ऑक्सीडेंट और विटामिन सी गुण पाए जाते हैं. इसका सेवन करने से ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस और इंफ्लेमेशन को कम करने में मदद मिलती है, जिससे स्किन हेल्दी रहती है और इससे जुड़ी समस्याओं से राहत देने में मदद मिलती है.
History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं