विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Mar 17, 2023

How to Make Desi Green Omelette: ऑमलेट में लगाएं देसी तड़का, स्वाद और सेहत का बेजोड़ मेल, फटाफट नोट करें रेसिपी...

How to Make Desi Green Omelette: आप हर दिन उबले हुए अंडे खा सकते हैं, लेकिन अगर इसके साथ कुछ हटके ट्राई करना चाहते हैं तो शेफ सारांश गोइला की इस रेसिपी को जरूर ट्राई करें. शेफ सारांश गोइला ने ऑमलेट बनाने का एक खास तरीका बताया है.

Read Time: 3 mins
How to Make Desi Green Omelette: ऑमलेट में लगाएं देसी तड़का, स्वाद और सेहत का बेजोड़ मेल, फटाफट नोट करें रेसिपी...
शेफ सारांश गोइला ने ऑमलेट बनाने का एक खास तरीका बताया है.

Super Tasty Omelette Recipe: हर दिन अंडे खाने सेहत के लिहाज से बेहद फायदेमंद माना जाता है. अंडा प्रोटीन, अनसैचुरेटेड फैटी एसिड्स (लिनोलिक, ओलिक एसिड), विटामिन ए, आयरन,  बी 6, बी 12, फोलेट, एमिनो एसिड, फास्फोरस और सेलेनियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. आप हर दिन उबले हुए अंडे खा सकते हैं, लेकिन अगर इसके साथ कुछ हटके ट्राई करना चाहते हैं तो शेफ सारांश गोइला की इस रेसिपी को जरूर ट्राई करें. शेफ सारांश गोइला ने ऑमलेट बनाने का एक खास तरीका बताया है.

स्ट्रीट वेंडर ने बनाया डेयरी मिल्क ऑमलेट- Internet Confused

Taste Assured: सेलिब्रिटी शेफ सारांश गोइला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. शेफ सारांश ने देसी ग्रीन ऑमलेट बनाने की रेसिपी शेयर की है. हरी सब्जियों के साथ अंडे को मिलाकर उन्होंने ये ऑमलेट तैयार किया है. आप भी इस रेसिपी को ट्राई करना चाहते हैं, तो हम यहां इसे बनाने का तरीका शेयर कर रहे हैं.

यहां देखें पोस्ट 

देसी ग्रीन ऑमलेट बनाने के तरीका (How to Make Desi Green Omelette) 

- सबसे पहले हरे प्याज को बारीक काट लें.

- अब हरी मिर्च को भी बारीक काटना है.

- इसके बाद आप पालक को चॉपिंग बोर्ड पर रखकर एकदम महीन काटें.

- अब एक नॉन स्टिक पैन गैस पर रखें और गर्म करें.

- इसमें तेल डालें.

- अब इसमें बारीक कटे प्याज, पालक और मिर्च को डालें और भुने.

- इसके बाद इसमें बारीक कटी पत्ता गोभी डालें और पकाएं.

- एक कटोरी में पहले से दो अंडों को फोड़ कर फेंट लें.

- अब इस अंडे को पैन की सब्जियों के ऊपर डालें.

- ऊपर से बारीक कटा हरा धनिया डालें और चीज़ को कद्दूकस कर डालें.

- ऑमलेट सिक जाने पर इसे फोल्ड करते उतार लें और प्लेट में रखें.

- गर्मागर्म सर्व करें.

Sudden Heart Attack: कभी नहीं आएगा अचानक हार्ट अटैक! Sr. Cardiologist ने बताए रामबाण उपाय...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
रक्षा बंधन से लेकर कृष्ण जन्माष्टमी तक, यहां है अगस्त में पड़ने वाले व्रत-त्योहार की लिस्ट और इस दिन बनाए जाने वाले व्यंजन
How to Make Desi Green Omelette: ऑमलेट में लगाएं देसी तड़का, स्वाद और सेहत का बेजोड़ मेल, फटाफट नोट करें रेसिपी...
किन लोगों को और क्यों पीना चाहिए कच्चा दूध, जानें कच्चा दूध पीने के 5 फायदे
Next Article
किन लोगों को और क्यों पीना चाहिए कच्चा दूध, जानें कच्चा दूध पीने के 5 फायदे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;