Shakarkand ka sanskrit naam : सर्दियों का मौसम हो, व्रत-उपवास का समय हो, या फिर शाम की हल्की भूख, शकरकंद यानी स्वीट पोटैटो (Sweet Potato) अपनी मिठास से पेट भर देता है. मीठा और सेहत से भरपूर ये कंद (tuber) हमारे खान-पान का एक जरूरी हिस्सा है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हजारों साल पुरानी हमारी भाषा संस्कृत में इसको क्या कहते होंगे? ज्यादातर लोगों को लगता है कि इसका नाम शायद शकरकंद से मिलता-जुलता ही होगा, लेकिन जब आप इसका असली नाम सुनेंगे, तो आपको उसके गुणों का भी पता लग जाएगा.
शकरकंद का संस्कृत नाम - Sanskrit name for sweet potato
शकरकंद को संस्कृत में 'मिष्टालुकम्' (Mistalukam) कहते हैं, है न मजेदार नाम. इस नाम में ही इसका मतलब छिपा है. संस्कृत में 'मिष्ट' (Mista) का मतलब होता है 'मीठा' या 'sweet', और 'आलुकम' (Alukam) का मतलब होता है 'आलू' या 'कंद' (tuber). यानी 'मीठा कंद'.
संस्कृत में इसके कुछ और नाम भी हैं, जैसे 'सितालुक' (Sitaluk) और 'खण्डकालु' (Khandakalu), लेकिन 'मिष्टालुकम्' सबसे ज्यादा पॉपुलर है और सुनने में भी अच्छा लगता है.
शकरकंद का संस्कृत नाम क्यों है इतना खास - Why is the Sanskrit name of sweet potato so special?
शकरकंद सिर्फ नाम में ही मीठा नहीं है, बल्कि यह अपने गुणों में भी मीठा और लाजवाब है. इसमें विटामिन, मिनरल्स और फाइबर भरपूर मात्रा में होते हैं, जो इसे सुपरफूड बनाते हैं.
यह भी पढ़ें
नाश्ते में रोज खाएं बस 1 कटोरी पपीता, मिलेंगे ये 7 जबरदस्त फायदे, लीवर और डाइजेशन हो जाएगा एकदम फिट
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं