विज्ञापन

Sawan Shivratri 2024: कब है सावन मास की शिवरात्रि? जानें तिथि, पूजन विधि और भोग रेसिपी

Sawan Shivratri 2024: सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है. इस साल 2 अगस्त को रखा जाएगा सावन शिवरात्रि का व्रत.

Sawan Shivratri 2024: कब है सावन मास की शिवरात्रि? जानें तिथि, पूजन विधि और भोग रेसिपी
Sawan Shivratri 2024: इस साल 2 अगस्त को रखा जाएगा सावन शिवरात्रि का व्रत.

Sawan Shivratri 2024: सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है. इसलिए, इस महीने के दौरान शिवरात्रि का त्योहार सावन व्रत रखने वाले सभी भक्तों के लिए और भी खास हो जाता है. इस साल 2 अगस्त को रखा जाएगा सावन शिवरात्रि का व्रत. माना जाता है कि इस दिन भगवान शिव का विवाह माता पार्वती से हुआ था. सावन शिवरात्रि के दौरान, लोग व्रत रखते हैं और शिवलिंग की पूजा करते हैं. काशी विश्वनाथ, बद्रीनाथ धाम और अन्य सहित लोकप्रिय शिव मंदिर साल के इस समय के दौरान विशेष पूजा और दर्शन की व्यवस्था होती है. तो चलिए जानते हैं इस दिन कैसे करें पूजा, क्या है महत्व और भोग रेसिपी.

शिवरात्रि स्पेशल खीर रेसिपी- (Shivratri Special Bhog Recipe)

खीर एक बहुत ही लोकप्रिय डिज़र्ट है और इसे ठंडा करके खाने का स्वाद ही अलग है. सावन शिवरात्रि के मौके पर आप इस खीर को बनाकर खा सकते हैं. मंदिरों में भी इसे प्रसाद के रूप में बांटा जाता है. चावल की खीर को ड्राई फ्रूटस, दूध, किशमिश, चीनी और इलाइची पाउडर डालकर बनाया जाता है. यहां देखें चावल की खीर 

ये भी पढ़ें- Sawan 2024: सावन में व्रत के दौरान खाएं ये चीजें, नहीं आएगी कमजोरी

Latest and Breaking News on NDTV

सावन शिवरात्रि शुभ मुहूर्त- (Sawan Shivratri Shubh Muhurat)

हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 02 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 26 मिनट पर शुरू होगी. वहीं, इस तिथि का समापन अगले दिन यानी 03 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 50 मिनट पर होगा. इसलिए इस बार 02 अगस्त को सावन की शिवरात्रि मनाई जाएगी.

सावन शिवरात्रि पूजन विधि- (Sawan Shivratri Pujan Vidhi)

इस दिन सुबह जल्दी उठें और स्नान करें. पूजा अनुष्ठान शुरू करने से पहले पूजा कक्ष को साफ कर लें. भगवान शिव की प्रतिमा और शिवलिंग का जलाभिषेक करें. पंचामृत और गंगाजल से अभिषेक करें. अलग-अलग फूल, बेल पत्र, भांग और धतूरा चढ़ाएं. सफेद चंदन से शिव जी के माथे पर त्रिपुंड बनाएं. दीया जलाएं और भगवान शिव को खीर का भोग लगाएं. 

Monsoon में बीमारियों के संक्रमण से कैसे रहें सुरक्षित, बता रहे हैं हेल्थ एक्सपर्ट्स

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com