विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2021

Samantha Ruth Prabhu: एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु और उनके क्यूट पेट की फूड चैट, देखें तस्वीर

Samantha Ruth Prabhu: इसमें कोई शक नहीं कि एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे सफल एक्ट्रेस में से एक है. हमने उन्हें कई पॉपुलर फिल्मों में देखा है, जिनमें 'सुपर डीलक्स', 'माजिली' और बहुत कुछ शामिल हैं.

Samantha Ruth Prabhu: एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु और उनके क्यूट पेट की फूड चैट, देखें तस्वीर
Samantha Ruth Prabhu: एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे सफल एक्ट्रेस में से एक है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एक्ट्रेस सामंथा एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं.
सामंथा रूथ प्रभु के इंस्टाग्राम पर 18.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
सामंथा रूथ प्रभु खाने की बड़ी शौकीन हैं.

Samantha Ruth Prabhu:  इसमें कोई शक नहीं कि एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे सफल एक्ट्रेस में से एक है. हमने उन्हें कई पॉपुलर फिल्मों में देखा है, जिनमें 'सुपर डीलक्स', 'माजिली' और बहुत कुछ शामिल हैं. इसके अलावा वह एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के रूप में भी उभरी हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 18.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. यदि आप फोटो-शेयरिंग ऐप पर उनको फॉलो करते हैं, तो आप अक्सर एक्ट्रेस को अपने व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन दोनों में एक झलक देते हुए पाएंगे. अपने खाने के ऑप्शन से लेकर अपने फोटो शूट तक- वह फोटो-शेयरिंग ऐप पर उन सभी की झलकियां साझा करती हैं.

Neha Dhupia: नेहा धूपिया ने इन ड्रूल वर्थी ट्रीट के साथ की वीक की शुरूआत, देखें तस्वीरें

हाल ही में, हमें सामंथा के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक ऐसी स्टोरी देखने को मिली, जिसने हमें झकझोर कर रख दिया. यह 34 वर्षीय एक्ट्रेस और उनके पालतू फ्रांसीसी बुलडॉग, हैश अक्किनेनी के बीच स्पष्ट बातचीत थी. दिलचस्प लगता है, है ना? स्निपेट में, हम सामंथा को अपना खाना खाते हुए देख सकते थे, जबकि उनका कुत्ता प्लेट पर एक असंतुष्ट नज़र से घूर रहा था. हम उन्हें यह कहते हुए भी सुन सकते थे, "क्या मैं आकर तुमसे खाना मांगती हूं? क्या मैं तुम्हें खाते समय परेशान करती हूं? जाओ और वहां बैठो." यहां देखिए दोनों के बीच खुलकर सामने आए पल की एक झलकः

7ju01sn8

Rohit Sharma: क्रिकेटर रोहित शर्मा की बेटी समायरा ने पापा की जीत का जश्न मनाने के लिए बेक की कुकीज़, देखें तस्वीरें

अगले स्निपेट में, हमने कुत्ते को उनके निर्देश का पालन करते हुए और अपने सोफे पर वापस आते हुए देखा, जबकि सामंथा को कड़ी नज़र से देख रहा "तो आप अंग्रेजी समझते हैं. धन्यवाद," हमने उसे यह कहते हुए सुना. जरा देखो तोः

nka24n48

बहुत प्यारा, है ना? और अगर आपके घर में कोई पालतू जानवर है, तो शायद आप सामंथा की स्टोरी से पूरी तरह से जुड़ सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com