
- मुलतानी मिट्टी को त्वचा के लिए काफी असरदार माना जाता है
- हल्दी एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इन्फ्लेमेटरी के गुणों से भरपूर होती है.
- नारियल का तेल त्वचा और स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक माना जाता है.
Home Remedies For Glowing Skin: सर्दियों के मौसम में हमारी त्वचा रूखी बेजान हो जाती है. जिसका असर हमारी सुंदरता पर भी पड़ता है. सर्दियों में स्किन की देखभाल करना जरूरी होता है. बढ़ते प्रदूषण, खराब लाइफ स्टाइल और तनाव की वजह से स्किन पर झाइयां, झुर्रियां और डार्कस्पॉट पड़ जाते हैं. सुंदरता भला किसे नहीं पसंद. त्वचा को चमकदार बनाने के लिए हम कई तरह के महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कई बार ये महंगे प्रोडक्ट भी असर नहीं करते, और हमारी त्वचा की चमक खोती जाती है. लेकिन त्वचा को चमकदार मुलायम बनाने के लिए आप घरेलू उपायों को अपना सकते हैं. तो चलिए आज हम आपको ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बताते हैं. जो आपकी सुंदरता को बरकरार रखने में मदद कर सकते हैं.
त्वचा को चमकदार बनाने में मददगार हैं ये घरेलू नुस्खेः
1. मुल्तानी मिट्टीः
मुलतानी मिट्टी को त्वचा के लिए काफी असरदार माना जाता है. यह आपकी त्वचा को चमकदार बनाने में मदद कर सकती है. मुलतानी मिट्टी का फैस पैक इस्तेमाल कर कील-मुंहासों की समस्या से निजात पा सकते हैं.
Weight Loss: तेजी से घटाना है वजन, तो रात को सोने से पहले न करें इन 6 फूड्स का सेवन!

मुलतानी मिट्टी को त्वचा के लिए काफी असरदार माना जाता है.
2. नींबू का रसः
नींबू को सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. नींबू में सिट्रस एसिड होता है, जो आपकी त्वचा को नेचुरली तरीके से चमकदार बना सकता है. नींबू के रस को पानी या शहद में मिलाकर लगाने से त्वचा को चमकदार बनाया जा सकता है.
3. हल्दीः
हल्दी एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इन्फ्लेमेटरी के गुणों से भरपूर होती है. जो त्वचा को इंफेक्शन से बचाने के लिए मददगार मानी जाती है. हल्दी को बेसन में मिलाकर पेस्ट बनाकर इस्तेमाल करने से त्वचा को चमकदार बनाया जा सकता है.
ड्राई फ्रूट के साथ बनाएं स्वादिष्ट और पौष्टिक खीर, फ़ूड वीडियो के लिए NDTV ज़ायका सब्सक्राइब करें.
4. नारियल का तेलः
नारियल का तेल त्वचा और स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक माना जाता है. नारियल तेल में एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं. नारियल का तेल त्वचा पर इस्तेमाल करने से कील-मुंहासों की समस्या से निजात पा सकते हैं.
5. एलोवेराः
एलोवेरा को त्वचा के लिए बहुत लाभदायक माना जाता है. एलोवेरा में एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं. जो त्वचा को रूखेपन से बचाने के साथ-साथ त्वचा को चमकदार बनाने में मदद कर सकता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Viral Cake Recipe: केक में चाहते डिफरेंट टेस्ट, तो ट्राई करें डबल कोकोनट केक रेसिपी
North Indian Cuisine: ये सात नॉर्थ इंडियन करी रेसिपीज आपको इम्प्रेस करने में कभी नहीं होगी फेल
Christmas 2020: क्रिसमस के मौके पर बनाना चाहते हैं कुछ स्पेशल, तो ट्राई करें जिंजरब्रेड कुकीज़
Benefits Of Ghee: इम्यूनिटी को बढ़ाने से लेकर वजन को घटाने तक, जानें देसी घी खाने के 5 असरदार लाभ!
11 Best Parantha Recipes: सर्दी के मौसम में मजा लें इन 11 बेहतरीन परांठा रेसिपीज का
Diabetes Diet: सर्दियों में डायबिटीज को करना है कंट्रोल, तो डाइट में शामिल करें ये फूड्स
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं