विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2016

अब अल्ट्रासाउंड से भी हो सकती है यूटरस कैंसर की जांच

अब अल्ट्रासाउंड से भी हो सकती है यूटरस कैंसर की जांच
लंदन: वैज्ञानिकों ने गर्भाशय के कैंसर का पता लगाने वाली एक नई किस्म की अल्ट्रासाउंड जांच विकसित की है, जिससे कैंसर के खतरे की सूचना पहले ही मिल जाएगी। बेल्जियम के यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल्स लियूवेन में हुए शोध के मुख्य लेखक ड्रिक टिम्मरमैन कहते हैं, "पहले इस जांच से यूटरस के मरीजों की 20 से 25 प्रतिशत तक जांच पूरी नहीं हो पाती थी।" 

उन्होंने बताया, "हमारा शोध दल इसकी जांच करने में सक्षम था। अब से यह नई विधि हर कैंसर पीड़ित की सटीक जांच करेगी। यह नया टेस्ट मरीज में ट्यूमर के रिस्क की जानकारी दे सकता है।"

यूटरस या गर्भाशय का कैंसर एक घातक बीमारी है। इसका समय से पता लगाकर, अगर इसका इलाज किया जाए, तो यह कारगर हो सकता है। 

यह अध्ययन साल 1999 से 2012 के बीच 10 देशों के लगभग पांच  हजार लोगों पर किया गया था। यूटरस कैंसर के बीनिंग (सौम्य) और मैलीगैंट (घातक) लक्षणों को अल्ट्रासाउंड द्वारा पहचाना जाता है। इसके विकसित होने से इन लक्षणों को समय से ही पहचाना जा सकेगा।

यह शोध पत्रिका 'अमेरिकन जर्नल ऑफ ओबस्ट्रेटिक्स एंड गाइनिकोलॉजी' में प्रकाशित किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Uterus Cancer, Ultrasound, यूटरस कैंसर, अल्ट्रासाउंड
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com