
- व्रत में कुट्टू आटा, समक के चवाल, राजगीर आटा का इस्तेमाल किया जाता हैं.
- दूध और दही दोनों ही चीजें पेट में एसिड का लेवल बढ़ा सकती हैं
- खाली पेट व्रत में ज्यादा तली हुई व्रत वाली चीज़ों का सेवन नहीं करना चाहिए
Navratri 2020: नवरात्र शुरू होने वाले हैं. शरद नवरात्र (Sharad Navratri) हिन्दुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक हैं. जिसे दुर्गा पूजा (Durga Puja) के नाम से भी जाना जाता है. इस बार शारदीय नवरात्रि 17 अक्टूबर से शुरू होकर 25 अक्टूबर तक रहेगी. नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के सभी नौ रूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि के नौ दिनों को बेहद पवित्र माना जाता है. इस दौरान लोग देवी के नौ रूपों की आराधना कर उनसे आशीर्वाद मांगते हैं. मान्यता है कि इन नौ दिनों में जो भी सच्चे मन से मां दुर्गा की पूजा करता है उसकी सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं. देवी दुर्गा ने अलग-अलग अवतार लेकर राक्षसों का अंत किया था. कुछ भक्त अनुष्ठानिक उपवासों का पालन करते हैं, जहां वे मांसाहारी भोजन, शराब, प्याज , लहसुन और कई प्रकार के अनाज, दाल और मसाले खाने से परहेज करते हैं. इस समय विशेष व्रत सामग्री जैसे कुट्टू आटा, समक के चवाल, राजगीर आटा का इस्तेमाल किया जाता हैं. लेकिन एक बात जो व्रत करने वालों को ध्यान देना चाहिए. कई ऐसे फूड्स है जिनका सुबह खाली पेट इस्तेमाल करना नुकसानदायक हो सकता हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि व्रत के दौरान खाली पेट किन फूड्स के सेवन से बचना चाहिए.
व्रत में खाली पेट क्या नहीं खाना चाहिए?
1.चाय:
नवरात्रि व्रत में खाली पेट चाय पीने से बचें. चाय से पेट में एसिडिटी और जलन की समस्या हो सकती है जो हेल्थ के लिए नुकसानदायक है.
Navratri 2020: व्रत करने वालों के लिए फायदेमंद है सिंघाड़े के आटे का सेवन, जानें ये 5 जबरदस्त लाभ

2.केला:
खाली पेट केला खाने से कुछ लोगों को पेट और सीने में जलन की समस्या होती है. यहां तक की कब्ज की समस्या तक पैदा होती है. ये सभी चीजें मैग्नीशियम के कारण हो सकती हैं. केले में ये मौजूदा तत्व शरीर को नुकसान पहुंचा सकते है.

3.दही और दूध:
दूध और दही दोनों ही चीजें पेट में एसिड का लेवल बढ़ा सकती हैं. इनमें मौजूद सैच्यूरेटेड फैट और प्रोटीन कई बार खाली पेट व्रत में उल्टा असर करते हैं. आंतों के एंजाइम्स को अच्छा करने की जगह पेट में गैस और अपच की समस्या पैदा करते हैं.
Navratri Snacks 2020: नवरात्रि व्रत के दौरान फटाफटा ऐसे बनाएं हेल्दी और टेस्टी ये 5 स्नैक्स!

4.ऑयली चीजें:
खाली पेट व्रत में ज्यादा तली हुई व्रत वाली चीज़ों का सेवन नहीं करना चाहिए. ये पेट को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Boost Immunity: इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए, इन तीन चीजों से बने जूस का करें सेवन
Benefits Of Cuscuta: आकाशबेल के लाभों को जानकर हैरान हो जाएंगे आप यहां जानें ये 5 कारण!
Navratri 2020: अगर आप भी पहली बार नवरात्रि के व्रत रखने जा रहे हैं तो एक नजर डालें इन टिप्स पर
इन पांच खाद्य पदार्थो को डाइट में शामिल करने से जोड़ों के दर्द में मिल सकती है राहत
World Student's Day 2020: स्टूडेंट्स को हेल्दी रखने में मददगार हैं ये 4 शानदार फूड्स
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं