विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2021

मालाबार फिश करी की जगह एक बार ट्राई करें स्वादिष्ट दमदमा फिश करी-Recipe Inside

फिश में विभिन्न प्रकार के विटामिन, खनिज और अन्य पोषक तत्व होते हैं इसलिए इसके सेवन को शरीर के लिए काफी अच्छा माना जाता है.

मालाबार फिश करी की जगह एक बार ट्राई करें स्वादिष्ट दमदमा फिश करी-Recipe Inside

अगर आप नॉनवेज खाने के शौकीन हैं तो यकीनन आपको फिश भी जरूर पसंद होगी. चिकन और मटन की तरह कई पार्टियों में फिश से बनें स्नैक्स भी सर्व किए जाते हैं. फिश में विभिन्न प्रकार के विटामिन, खनिज और अन्य पोषक तत्व होते हैं इसलिए इसके सेवन को शरीर के लिए काफी अच्छा माना जाता है. फिश यानि के मछली कई प्रकार की होती हैं जिनका चयन आप अपने स्वाद या रेसिपी के अनुसार कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल स्नैक्स बनाने से लेकर ​मेन डिश बनाने तक किया जा सकता है.


लेकिन आज हम आपके लिए एक बेहतरीन साउथ इंडियन फिश करी के रेसिपी लेकर आए हैं जिसे आप अगली डिनर पार्टी के मेन्यू में शामिल कर सकते हैं. इसका नाम है दमदमा फिश, इसे बनाना काफी आसान है और स्वाद के मामले में भी एकदम अव्वल है. इस फिश करी की खास बात यह मालाबारी फिश करी की तरह इसमें कढ़ीपत्ते का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. इसे चावल के साथ गरमागरम परोसे.

दुबई के इस रेस्टोरेंट में 23 कैरेट गोल्ड के साथ मिल रही है 'Most Expensive Biryani'


दमदमा फिश करी के लिए यहां रेसिपी देखें.

सामग्री

300 ग्राम फिश
200 ग्राम प्याज, टुकड़ों में कटा हुआ
200 ग्राम टमाटर , टुकड़ों में कटा हुआ
100 ग्राम देगी लाल मिर्च पाउडर
50 ग्राम जीरा पाउडर
50 ग्राम धनिया पाउडर
60 ग्राम हरा धनिया, टुकड़ों में कटा हुआ
40 ग्राम जीरा
स्वादानुसार नमक
150 ml (मिली.) तेल

तरीका


1.तेल गर्म करें, इसमें जीरा, प्याज और टमाटर डालकर भूनें.
2.इसमें नमक, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर डालें.
3.इसमें फिश डालें और कुछ देर भूनें.
4.इसमें पानी डालकर और कुछ देर धीमी आंच पर पकाएं.
5.ताजा हरा धनिया डालकर गार्निश करे और उबले हुए चावल के साथ सर्व करें.
 

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.

Never Drink Water After Tea: चाय के बाद पानी का सेवन सेहत के लिए हो सकता है खतरनाक, जानें 4 नुकसान!

तंदूर में रोटी लगाने से पहले उन पर थूकता आया नजर यह व्यक्ति, वीडियो हुआ वायरल

अगर आप भी हैं बिगिनर तो इन बेकिंग टिप्स के साथ घर पर आसानी से बनाएं होममेड वनिला स्पॉन्ज केक

Cardamom For Health: मुंह की दुर्गंध हटाने के लिए ही नहीं बल्कि इन 6 स्वास्थ्य समस्याओं में भी फायदेमंद है इलायची का सेवन!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com