विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2015

योग से खत्म कर सकते हैं प्रोस्टेट कैंसर की समस्या

योग से खत्म कर सकते हैं प्रोस्टेट कैंसर की समस्या
नई दिल्ली: अभी तक आपने योग से अच्छी सेहत पाने, शरीर को स्वस्थ रखने, कैलोरी बर्न करने और मांसपेशियों को बेहतर करने के फायदों के बारे में जाना होगा, लेकिन आपको बता दें कि योग से आप कैंसर जैसी बीमारी को भी ठीक कर सकते हैं। भारतीय शोधकर्ताओं द्वारा किए गए नए अध्ययन से पता चला है कि पुरुष, जो कि प्रोस्टेट कैंसर के लिए रेडियेशन थैरेपी ले रहे हैं, वे योग को भी शामिल कर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

शोधकर्ताओं ने पाया कि जो पुरुष प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित हैं, उन्हें थकान, यौन स्वास्थ्य और यूरिन पर संयम न रखने जैसी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन वहीं, अगर वे रेडियेशन थैरेपी लेते हुए अपने जीवन में योग को शामिल करें तो इससे वे प्रोस्टेट कैंसर जैसी बीमारी को ठीक कर सकते हैं।

यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिलवेनिया, यूएस के अबरामसन कैंसर सेंटर की एसोसिएट प्रोफेसर नेहा वापीवाला ने बताया कि “बिना किसी फिटनेस हस्तक्षेप के लोग प्रोस्टेट कैंसर को थैरेपी से तो ठीक कर ही सकते हैं, साथ ही वे योग को अपने जीवन में शामिल कर इस बीमारी से छुटकारा पा सकते हैं।'

इसे साबित करने के लिए मई 2013 और जून 2014 में प्रोस्टेट कैंसर के मरीजों ने हर हफ्ते दो योग क्लास लीं, जो कि 75 मिनट की थीं। ये क्लास इस्चिन योग शिक्षक द्वारा शिक्षित की गई थीं। इस क्लास को लेने के बाद लोगों में इस बीमारी के ठीक होने के कई फायदे देखे गए।

ये खोज सोसायटी ऑफ इंट्रीगेटिव ऑनकोलॉजी 12 इंटरनैशनल कॉन्फ्रेंस, बॉस्टन में प्रस्तुत की गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Yoga, Cancer, Prostate Cancer, प्रोस्टेट कैंसर, कैंसर, योग, योगा