विज्ञापन

EXCLUSIVE: प्रेमानंद जी को देखो... बाबा बागेश्वर के भगवा-ए-हिंद को लेकर क्या क्या बोल गए पप्पू यादव

धीरेंद्र शास्‍त्री ने कहा, 'हमारी एक ही प्रार्थना है, हिंदुओं को घटने मत देना. हिंदुओं को बंटने मत देना. हिंदुओं जात-पात से ऊपर उठकर राष्‍ट्रवाद के लिए जीना. अगर राष्‍ट्र के लिए नहीं जिओगे, तो बहुत सारी राष्‍ट्र विरोधी ताकतें इसे गजवा-ए-हिंद बनाना चाहती हैं, लेकिन हमारा एक ही सपना है कि हम भारत को भगवा-ए-हिंद बनाना चाहते हैं.' इस बयान पर पप्पू यादव ने जमकर सुनाया है.

  • पप्पू यादव ने बाबा बागेश्वर के भगवा-ए-हिंद बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
  • उन्होंने बाबाओं को पाकिस्तान और चीन भेजने की बात की है.
  • चिराग पासवान को कन्फ्यूज बताते हुए उनके राजनीतिक दिशा पर सवाल उठाए.
  • पप्पू यादव ने पार्लियामेंट के काम में हस्तक्षेप की आलोचना की.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री के भगवा-ए-हिंद वाले बयान पर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव भड़क गए हैं. एनडीटीवी से बातचीत में उन्होंने बाबाओं को चीन-पाकिस्तान तक भेजने की बात कर दी. साथ ही चिराग पासवान को भी जमकर सुना गए. पप्पू यादव ने चिराग पासवान को कन्फ्यूज तक बता दिया.

बाबा बागेश्वर पर पप्पू यादव

Latest and Breaking News on NDTV

पप्पू यादव ने भगवा-ए-हिंद वाले बयान पर कहा कि इन बाबाओं से पूछो ना कि जब कोई दलित का नेता किसी मंदिर जाता है तो उन्हें क्यों धुलवा दिया जाता है? इन्हें पूछो छुआछूत क्यों करते हैं?  इन्हें हिंदू संस्कृति, सनातन संस्कृति का कुछ पता नहीं है. इनको भेज दो वहां. क्या कहते हैं? इनको भेज दो वहां... क्या कहते हैं पाकिस्तान.... इन लोगों को डाइनामाइट लगाकर भेज दो. ताकि पाकिस्तान को खत्म करें. पाकिस्तान के आतंकवादियों को खत्म करें. इनसे पूछो कि 276 लोग प्लेन एक्सीडेंट में मर गए. हमारे लोग, हमारे सैनिक मारे जा रहे हैं. हमारे आत्म स्वाभिमान पर खतरा हो रहा है. तो इन लोगों को जो सनातन की बात करते हैं, इनसे पूछो ना कि राम क्यों वनवास गए? राम वनवास गए दूसरों के सम्मान में. दूसरों के विचार अपने समाज के इतिहास को बचाने के लिए. शिव ने जहर क्यों खाया? बुद्ध को इन लोगों ने भारत छोड़ने पर मजबूर क्यों किया? क्या बुद्ध सनातन नहीं थे? क्या आंबेडकर सनातन नहीं थे? क्या महात्मा फुले और सावित्रीबाई फुले सनातन नहीं थे? 

प्रेमानंद जी महाराज पर पप्पू यादव

Latest and Breaking News on NDTV

पप्पू यादव ने कहा, "देखो ना प्रेमानंद जी को कभी आपने फालतू बात करते देखा? कभी आपने ओशो को फालतू बात करते देखा? कभी आपने विवेकानंद को किसी धर्म, किसी विचारों को गाली देते हुए देखा? किसी ऋषि-मुनि को किसी के अधिकार, कभी किसी शरिया, कभी किसी हिंदू, कभी मुसलमान, कभी 370, अरे भैया! वो पार्लियामेंट का काम है. वो पार्लियामेंट कर रही है. पार्लियामेंट को जो सही लग रहा है कि जो संविधान के तहत चीज चलनी चाहिए वो बात पार्लियामेंट को तय करनी है.  भैया! आपको इतना जादू आता है और इतना आप पर्चा निकालते हैं तो आप पाकिस्तान का पत्ता निकालिए ना. एक बाबा को भेज दीजिए पाकिस्तान और एक बाबा को चीन. हमारे फोर्स की जगह इन बाबाओं को भेज दीजिए. क्या दिक्कत है? "

चिराग पासवान पर पप्पू यादव

Latest and Breaking News on NDTV

पूर्णिया के सांसद ने चिराग पासवान पर कहा, "देखिए, पहले तो चिराग जी कन्फ्यूज हैं. कई बार हनुमान, कई बार इसके नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे. कई बार मंत्रिमंडल में जाएंगे. पहले चिराग जी के भीतर में क्या है? आज तक तो हम समझ नहीं पाए और ना बिहार समझ पाया. कौन बिहार, कौन बिहारी ,कौन कैंडिडेट, कौन भैया 243 पर लड़ेगा?  हम चिराग बन के लड़ेंगे. तो भैया ये किनके साथ लड़ेंगे? तो पहले मंत्रिमंडल से तो इस्तीफा दीजिए. कन्फ्यूज यहां आप पैदा किए हुए हैं. आप अभी सीट की बारगेनिंग करने में लगे हैं. तो अच्छी बात है. बारगेनिंग करिए. महागठबंधन को नुकसान होगा कि नहीं होगा या इंडिया ब्लॉक का नुकसान होगा तो काहे होगा? भैया! इंडिया ब्लॉक से क्या लेना देना चिराग जी का. हमको एक बात बता दीजिए चिराग जी चाहते क्या हैं? चिराग जी का राम और हनुमान का जो रिश्ता है, पहले वो तो क्लियर करें और चिराग जी क्या चाहते हैं? ये तो उनको राजनीति विरासत में मिली पर वो क्या चाहते हैं? आप कैसे करेंगे? क्या करेंगे? क्या उनका एजेंडा है? किसी को नहीं पता." 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com