दिल्ली-एनसीआर में इस हफ्ते के पहले दिन की शुरुआत बारिश के साथ हुई है. झमाझम बारिश के बाद उमस भरी गर्मी से लोगों को बड़ी राहत मिली है, लेकिन कुछ इलाकों में जलभराव से परेशानी भी हो रही है. पिछले कुछ घंटों में मध्यम से तेज बारिश को लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अलर्ट जारी किया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद और उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद-नोएडा जैसे शहरों में रविवार रात से ही बारिश का सिलसिला शुरू हुआ, जो सोमवार की सुबह तक जारी है. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश के कारण वाहनों की गति धीमी हो गई. आईएसबीटी कश्मीरी गेट इलाके में जाम लगा रहा. कुछ जगह जलभराव की स्थिति भी देखी गई है. दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. आगे भी दिल्ली और आसपास के कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक, आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। अगले 2 दिनों में भी दिल्ली में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में आज मध्यम से उच्च स्तर की बाढ़ आने की चेतावनी दी है. साथ ही, भूस्खलन, जलभराव, नाजुक संरचनाओं, फसलों और आवश्यक सेवाओं को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई गई है. लोगों को जल स्रोतों और संवेदनशील इलाकों से दूर रहने की सलाह दी गई है. इस बीच, मंडी जिले में लापता 31 लोगों की तलाश जारी है. मंगलवार को बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन की 10 घटनाओं में यहां सबसे अधिक तबाही हुई थी.
LIVE UPDATES
नोएडा में सुबह से हो रही झमाझम बारिश ने उमस भरी गर्मी से लोगों को दी राहत
नोएडा में सुबह से हो रही झमाझम बारिश ने उमस भरी गर्मी से राहत दी है. लगातार हो रही झमाझम बारिश से सड़कों पर जगह-जगह हुए जलभराव से लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है. नोएडा में बारिश की वजह से कई जगह जाम भी लग गया है. नोएडा फिल्म सिटी से महामाया पुल और एक्सप्रेस वे पर जगह–जगह जाम की स्थिति बनी हुई है. रूक-रूक बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है.
रुद्रप्रयाग और आस-पास के इलाकों में भारी बारिश के कारण अलकनंदा नदी में जलस्तर बढ़
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग और आस-पास के इलाकों में भारी बारिश के कारण अलकनंदा नदी में जलस्तर बढ़ गया है। हालांकि, नदी अभी भी खतरे के निशान से नीचे बह रही है.
#WATCH | Heavy rainfall in Rudraprayag and adjacent areas of Uttarakhand has increased the water flow in the Alaknanda River. However, the river is still flowing below the danger mark.
— ANI (@ANI) July 7, 2025
#Uttarakhand pic.twitter.com/z3goASQeKO
नवी मुंबई के तुर्भे सेक्टर 20 में एक ट्रक पार्किंग क्षेत्र के अंदर एक गोदाम में लगी आग को बुझाने का काम जारी
महाराष्ट्र: नवी मुंबई के तुर्भे सेक्टर 20 में कृषि उपज बाजार समिति (एपीएमसी) बाजार के पास एक ट्रक पार्किंग क्षेत्र के अंदर एक गोदाम में आग बुझाने का काम जारी है, जहां कल देर रात आग लग गई थी.
#WATCH | Maharashtra | Firefighting continues at a godown inside a truck parking area near the Agricultural Produce Market Committee (APMC) market in Navi Mumbai's Turbhe Sector 20, where a fire broke out late last night. pic.twitter.com/6T6kdOExA3
— ANI (@ANI) July 7, 2025
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आज सुबह एक पेपर फैक्ट्री में आग लग गई
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आज सुबह एक पेपर फैक्ट्री में आग लग गई. दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं.
#WATCH | A fire broke out in a paper factory in Uttar Pradesh's Ghaziabad early this morning. Fire tenders are at the spot. More details awaited.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 7, 2025
(Source: Fire Department) pic.twitter.com/ujyzJoV0CL
केंद्रीय मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के पिता आनंद सिंह का निधन हुआ
केंद्रीय मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के पिता आनंद सिंह का निधन हो गया है. वे यूपी सरकार में मंत्री रहे.
87 साल के आनंद सिंह ने कल देर रात लखनऊ में अपने घर पर आखिरी सांस ली. वे चार बार लोकसभा के सांसद रहे. यूपी सरकार में कृषि मंत्री रहे. आनंद गोंडा में मनकापुर रियासत के राजा थे.
दिल्ली-एनसीआर जैसे निचले इलाकों में छाए बादलों के कारण हल्की बारिश हुई
निचले इलाकों में छाए बादलों के कारण हल्की बारिश हुई और दिल्ली में गर्मी और उमस से राहत मिली.
#WATCH | Low-hanging clouds bring light rain and much-needed respite from hot and humid conditions in Delhi pic.twitter.com/omzxuppfRo
— ANI (@ANI) July 7, 2025
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चीन्ह के साथ अच्छी बातचीत हुई - पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया, "ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चीन्ह के साथ अच्छी बातचीत हुई."
उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग शहर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई.
उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग शहर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई.
#WATCH | Uttarakhand | Rain lashes parts of the Rudraprayag city. pic.twitter.com/QX4TDW30Aj
— ANI (@ANI) July 7, 2025
तिरुचेंदूर में अरुलमिगु सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर में अभिषेक समारोह (कुंभभिषेकम) देखने के लिए बड़ी संख्या में भक्त इकट्ठा हुए
तमिलनाडु: तिरुचेंदूर में अरुलमिगु सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर में अभिषेक समारोह (कुंभभिषेकम) देखने के लिए बड़ी संख्या में भक्त इकट्ठा हुए.