विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2021

Mathi Recipe: टी टाइम के लिए एक परफेक्ट साबित होगी मठी, यहां देखें वीडियो

मठी एक लोकप्रिय स्नैक है जिसे भारतीय घरों में चाय के साथ सर्व किया जाता है. इसे मठी के अलावा मठरी भी कहा जाता है.

Mathi Recipe: टी टाइम के लिए एक परफेक्ट साबित होगी मठी, यहां देखें वीडियो

मठी एक लोकप्रिय स्नैक है जिसे भारतीय घरों में चाय के साथ सर्व किया जाता है. इसे मठी के अलावा मठरी भी कहा जाता है. इसे कई तरह से बनाया जा सकता है. इसे आमतौर पर मैदे से बनाया जाता है. जायके के लिए कुछ लोग मैदे में कसूरी मेथी, या कभी कभी अचार का मसाला भी मिलाकर मेथी मठी और अचारी मठी बनाते हैं. यह एक ऑल टाइम फेवरेट स्नैक तो है ही साथ ही लंबे सफर पर भी आप इसे अपने साथ लेकर जा सकते हैं. बता दें, कि मठी की शेल्फ लाइफ लंबी होती है.

वैसे तो बजार में आपको आराम से मठी या मठरी मिल जाती है लेकिन, जैसाकि इन दिनों लोग कोरोनावायरस के चलते एहतिहातन अपने घरों के बाहर निकल से परहेज कर रहे हैं और अपनी मनपसंद चीजों को घर पर बनाकर ही उनका मजा ले रहे हैं. आप चाहे तो अपने इस पसंदीदा स्नैक को घर पर बेहद ही आसानी से बना सकते हैं. एनडीटीवी फूड ने अपने यूट्यूब चैनल पर मठी की रेसिपी वीडियो शेयर की है जिसे देखकर आप बेहद ही आसानी से इसे बना सकते हैं. तो देर किस बात की चलिए डालते हैं एक नजर इसकी रेसिपी पर:

Schezwan Paneer : घर पर कैसे बनाएं इस स्वादिष्ट इंडो-चाइनीज व्यंजन को- Recipe Inside

कैसे बनाएं मठी मठी रेसिपी:

मठी बनाने के एक लिए सबसे पहले एक बाउल में मैदा, सूजी, नमक, घी और अजवाइन डालकर अच्छी तरह मिला लें.

इसके बाद हल्के पानी की मदद से आटा गूंध लें और इसे साइड रख दें.

आटे को मसलकर इसकी छोटी छोटी लोइयां बना लें और इन्हें मठी का आकार दें.

एक पैन में तेल गरम करें और इन मठियों को गोल्डन होने तक तलें.

गरमागरम या ठंडा करके चाय के साथ इन क्रिस्पी मठियों का मजा लें.

घर पर मठी बनाने के लिए यहां देखें वीडियो:

Maggi Manchurian Recipe: अपने फेवरेट मंचूरियन को नए ट्विस्ट के साथ करें ट्राई, आज ही बनाएं स्वादिष्ट मैगी मंचूरियन (Recipe Inside)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mathi, Mathi Recipe, Mathi Recipes, Mathi Recipe Video, Snack, मठी, मठरी, अचारी मठी