विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2023

सर्दियों में बीमारियां रहेंगी कोसो दूर, हर रोज खालें अदरक का हलवा, यहां देखें इसकी रेसिपी

Ginger Halwa Recipe: बीमारियों से बचने के लिए जरूरी है कि आप सबसे ज्यादा फोकस अपनी इम्यूनिटी पर रखें. इसके लिए आप अदरक का सेवन कर सकते हैं.

सर्दियों में बीमारियां रहेंगी कोसो दूर, हर रोज खालें अदरक का हलवा, यहां देखें इसकी रेसिपी
सर्दियों में बनाकर खाएं अदरक का हलवा.

Adrak Halwa Recipe: सर्दियों का मौसम आते ही सर्दी, जुकाम और खांसी जैसी कई तरह की परेशानियां हो जाती है. इन सबसे बचने के लिए जरूरी है कि हम ऐसी चीजों का सेवन करें जो हमको अंदर से सेहतमंद रखें. आज हम आपको एक ऐसी ही रेसिपी बताएंगे जिसको खाने से आप पूरे सीजन हेल्दी और फिट रह पाएंगे. बीमारियों से बचने के लिए जरूरी है कि आप सबसे ज्यादा फोकस अपनी इम्यूनिटी पर रखें. इसके लिए आप अदरक का सेवन कर सकते हैं. आपने चाय में अदरक डालकर पी होगी, लेकिन क्या आपने कभी अदरक के हलवे का सेवन किया है, ये खाने में स्वादिष्ट है तो आइए जानते हैं अदरक की रेसिपी बनाने के फायदे.

अदरक हलवा की रेसिपी 

सामग्री 

  • आधा कप कसा हुआ अदरक
  • आधा कप गेहूं का आटा
  • एक चौथाई कप गुड
  • 4 बड़े चम्मच घी
  • 2 चुटकी हल्दी
  • 1/4 चम्मच काली मिर्च

अदरक हलवा बनाने की रेसिपी

  • इस हलवे को बनाने के लिए सबसे पहले पैन को गैस पर गर्म होने के लिए रख दें और उसमें घी डालकर गर्म होने दें. 
  • अब इसमें अदरक डालकर लगातार चलाते हुए पका लें. 3-4 मिनट भूननें के बाद इसमें गेहूं का आटा मिलाकर भूनें.
  • आटे को सुनहरा होने तक भून लेना है.
  • अब इसमें थोड़ी सी हल्दी, काली मिर्च डालकर मिक्स करें.
  • अब एक दूसरा पैन लें और उसमें गुड़ तोड़कर डालें और गाढ़ा घोल बना लें. अब गुड़ और पानी  को पैन में डालें और अच्छी तरह मिला लें.
  • हलवे के टेक्सचर के हिसाब से इसमें गुड़ का पानी मिलाएं.
  • सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर के ठंडा होने के लिए रख दें. इसके बाद इसे एक कंटेनर में बंद कर के रख लें. 
  •  ठंड में रोजाना 2 चम्मच इस हलवे को खाएं.
     

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
क्या आपको पता है एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी हमारी और आपकी तरह इस ड्रिंक की हैं शौकीन, Can You Guess?
सर्दियों में बीमारियां रहेंगी कोसो दूर, हर रोज खालें अदरक का हलवा, यहां देखें इसकी रेसिपी
शरीर में इस विटामिन की कमी होने पर उड़ जाती है नींद, जानें इसके अन्य लक्षण
Next Article
शरीर में इस विटामिन की कमी होने पर उड़ जाती है नींद, जानें इसके अन्य लक्षण
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com