Home Remedies: मुंह में छाले होना बहुत तकलीफदेह होता है. आमतौर पर मुंह में छाले होना आम समस्या है, लेकिन ये छोटी सी समस्या भी काफी बड़ी तकलीफ दे जाती है, इसके कारण हम कोई भी चीज सही से खा नहीं पाते. और यहां तक की जब ये समस्या बढ़ जाती है तो हमें बोलने में भी तकलीफ होती है. छालों की समस्या को सीधे पेट की समस्या से जोड़ा जाता है. अक्सर इसकी वजह पेट साफ़ न होना या पेट से संबंधित कोई और समस्या हो सकती है. मुंह के छालों के दर्द से राहत पाने के लिए हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ आसान घरेलू उपाय जिन्हे अपना कर आप इन छालों की समस्या से राहत पा सकते हैं.
छालों की समस्या में राहत देने का काम करते हैं ये 5 घरेलू उपायः
1. बर्फः
छालों की समस्या से राहत पाने के लिए आप छालों पर बर्फ का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपके छाले भी जल्दी ठीक होंगे और ठंडी चीज लगने से दर्द और सूजन में भी आराम मिलेगा.
2. नीमः
नीम का इस्तेमाल कई स्वास्थ्य समस्याओं से बचने के लिए किया जाता है लेकिन क्या आपको पता है? कि नीम मूंह के छालों को ठीक कर सकती है. नीम के पत्ते उबाल कर उसमें लहसुन के रस की चार-पांच बूंदे डालकर इससे गरारे करने से छालों में आराम मिल सकता है.
3. छाछः
मुंह के छाले होने पर छाछ से कुल्ला करना चाहिए, इससे छालों में आराम मिलता है. और मुंह में जलन भी नहीं होती क्योंकि छाछ ठंडा होता है. जो मुंह के छालों में आराम पहुचाने का काम कर सकता है.
ज़ायकेदार मुग़लई परांठा रेसिपी...
4. अमरूदः
अमरूद खाना हेल्थ के लिए फायदेमंद माना जाता हैं. लेकिन अमरूद की पत्तियां छालों में राहत पहुचाने का काम करती है. अमरूद की कोमल-कोमल पत्तियां लेकर मुंह में थोड़ी देर तक चबाएं उसके बाद थूक दें. इससे आपके छालों में जल्दी आराम मिल सकता है.
5. मुलेठीः
मुलेठी को एक जड़ी बूटी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. इसको खाने से खांसी में भी आराम मिलता है. मुलेठी का इस्तेमाल करने से मुंह के छाले ठीक हो सकते है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Fenugreek Health Benefits: कई कमाल के फायदों से भरी है मेथी, जाने मेथी के ये 4 स्वास्थ्य लाभ
Guava Fruit Benefits: हेल्थ के लिए फायदेमंद है अमरूद खाना, जाने अमरूद के ये 6 चमत्कारी गुण!
Magnesium-Rich Foods: मैग्नीशियम की कमी को दूर करने के लिए इन 4 फूड्स का सेवन करें
Weight Loss Diet: वजन घटाने के लिए अपनी डाइट में शामिल करें ये 5 फूड्स
Chicken Fried Rice Recipe: टेस्टी चिकन फ्राइड राइस घर पर बनाना बहुत आसान देखें ये रेसिपी!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं