Hair Growth Drink: बालों का झड़ना आज के समय में एक आम समस्या बन गई है जिससे अमूमन लोग परेशान रहते हैं. इस समस्या से राहत पाने के लिए लोग हजारों रुपए के महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इनसे भी कुछ खास फायदा नहीं मिला पाता है. हालांकि कई बार बहुत ज्यादा केमिकल का इस्तेमाल करने से बालों को नुकसान भी पहुंच सकता है. ऐसे में अगर आप भी अपने बालों की ग्रोथ करना चाहते हैं तो आप देसी नुस्खों की मदद ले सकते हैं. आज हम आपको हेयर ग्रोथ के लिए एक ऐसा नुस्खा बताएंगे जो आपके बालों को ऐसा लंबा करेगा कि हर कोई आपसे इसका सीक्रेट पूछेगा.
इंस्टाग्राम पर कैलाश बिश्नोई जो एक योगा इंस्ट्रक्टर हैं वो हमेशा ही ऐसी टिप्स यूजर्स के साथ शेयर करते हैं जो बेहद लाभदायी होती हैं. उन्होंने हाल ही में एक रील शेयर की है जिसमें उन्होंने एक ऐसा ड्रिंक बताया है जो हेयर ग्रोथ में मदद करेगा.
हेयर ग्रोथ ड्रिंक कैसे बनाएं ( Hair Growth Home Made Drink)
इस खास ड्रिंक को बनाने के लिए आपको चाहिए-
- पानी- 1 गिलास
- मेथी- 1 चम्मच
- भृंगराज जूस- 20 ml
- आंवला जूस- 20 ml
- एलोवेरा जूस- 20 ml
रात में सोने से पहले खा लें बस 2 हरी इलायची फिर देखें कमाल, फायदे ऐसे की हो जाएंगे हैरान
इस ड्रिंक को बनाने के लिए एक चम्मच मेथी दाना को रात भर के लिए पानी में भिगोकर रख दें. सुबह इस पानी में भृंगराज जूस, आंवला जूस और एलोवेरा जूस को मिलाकर इसको पी लें. योग गुरु की मानें तो लगातार 15-20 दिनों तक इस जूस का सेवन करते हैं तो. ये बालों का झड़ना बंद करने, ड्रैंड्रफ से राहत दिलाने और बालों को शाइनी बनाने में मदद करेगा.
यहां देखें वीडियो:
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं