Besan se kaise nikale kidey : सर्दी के मौसम में या फिर बरसात में नमी बढ़ने के कारण खाने-पीने की चीजों में कीड़े लग जाते हैं, जिससे आपको उन्हें फेंकने पड़ता है. ऐसे में आज हम यहां पर बेसन में अक्सर कीड़े लगने की समस्या से कैसे निजात पा सकते हैं इसका तरीका बता रहे हैं. सबसे पहला कारण तो बेसन में कीड़े लगने का होता है उसे ठीक से स्टोर न करना. लेकिन कुछ आसान हैक्स अपनाकर आप इसे सुरक्षित रख सकते हैं और कीड़ों से बच सकते हैं. यहां कुछ उपाय दिए गए हैं, जिन्हें अपनाने से बेसन में कभी भी कीड़े नहीं लगेंगे...
महाकुंभ से जुड़ी सभी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-
https://special.ndtv.com/kumbh-2025-171/
बेसन से कैसे निकाले कीड़े
बेसन के डिब्बे में डालकर रखें लौंगलौंग को बेसन में डालकर रखें, इससे बेसन में कभी भी कीड़े नहीं निकलेंगे. साथ ही ऐसा करने से बेसन का स्वाद भी नहीं बदलता.
नीम के पत्ते डालकर रखेंआप बेसन के डिब्बे में नीम की पत्तियों को भी मिक्स करके रख सकते हैं. इससे भी बेसन में कीड़े नहीं लगेंगे क्योंकि नीम में कीटनाशक गुण होते हैं.
हींग का करें यूजहींग भी आपके बेसन के डिब्बे को कीड़ों से दूर रखेगा. बस आपको हींग की पोटली को डिब्बे में डालकर रख सकते हैं.
एयर टाइट कंटेनर में रखेंहमेशा बेसन को एयरटाइट कंटेनर में या फिर कांच के डिब्बे में स्टोर करें. इससे कीड़े बेसन से दूर रहेंगे. ऐसे स्टोर करके रखने से डिब्बे से नमी दूर रहेगी.
धूप में सूखाकर करें स्टोरवहीं, आप बेसन को धूप में सुखा सकते हैं. इससे सारी नमी बेसन से निकल जाएगी जिससे आपका बेसन खराब होने से बच जाएगा.
बेसन को अलग-अलग पैकट में रखेंअगर बेसन ज्यादा है, तो इसे छोटे-छोटे पैक्स में बांटकर रखें. इससे एक बार में पूरा बेसन खराब नहीं होगा और उपयोग के समय आपको ताजा बेसन मिलेगा.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं