
Navratri Food: नवरात्रि यानी 9 रातें यह समय शक्ति के 9 रूपों की उपासना का श्रेष्ठ समय माना जाता है. सिद्धि और साधना की दृष्टि से शारदीय नवरात्रि का महत्वपूर्ण माना गया है. इस नवरात्रि में लोग अपनी आध्यात्मिक और मानसिक को बढ़ाने के लिए व्रत करते हैं. नवरात्रि के लोग कई दिनों पहले से तैयारियां करना शुरू कर देते हैं, इसमें कलश स्थापना, मंदिर सजाना, हरियाली डालना और कई तरह की चीजों को घर पर लाया जाता है. नवरात्रि में देवी मां के नौ स्वरूपों की अराधना की जाती है. मां को प्रसन्न करने के लिए कई तरह से उनकी पूजा-अर्चना की जाती है. लोग व्रत के लिए घर में कई तरह के खाने-पीने के सामान जमाकर रखते हैं, लेकिन क्या आपको पता है नौ दिनों तक फास्ट करने के दौरान आपको किस तरह की चीजों का सेवन करना चाहिए. किन चीजों को खाने से बचना चाहिए और क्या खाने से स्वास्थ्य रहेगा ठीक. हम आपको बता रहे हैं ऐसी ही चीजों के बारे में.
Happy Navratri: नवरात्रि में कैसे करें उपवास, खाने में क्या करें शामिल, व्रत और उपवास में जानें अंतर

Navratri Food: नवरात्रि में शराब या मांस से करें परहेज.
फास्ट में क्या नहीं खाना चाहिए-
1. अगर आप मां की पूजा अर्चना कर रहे हैं तो नवरात्रि के उपवास में नॉनवेज खाने से परहेज करना चाहिए. कई लोग प्याज और लहसुन न खाने की भी सलाह देते हैं.
2. गर्म मसाला,हल्दी, हींग, सरसों का तेल, मेथी दाना और धनिया पाउडर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. नमक में केवल सेंधा नमक खाने की सलाह दी जाती है.
3. फास्ट के दौरान तेल का भी काफी शरीर पर काफी असर पड़ता है. रिफाइंड तेल या सोयाबीन ऑयल में खाना पकाने से भी बचना चाहिए.
Ram Navami 2019: तिथि, महत्व, कंजक पूजा विधि और पारंपरिक भोग व आहार

Navratri Wishes: ज्यादा से ज्यादा फलों का करें सेवन.
Navratri 2019: मां दुर्गा को नवरात्रि में कैसे करें प्रसन्न, किन खास चीज़ों लगाएं भोग
व्रत में क्या खाएं-
1. नवरात्रि में उपवास के दौरान खाने में मसाले के तौर पर जीरा, काली मिर्च, इलायची, लौंग, दालचीनी, अजवाइन और जायफल का इस्तेमाल किया जा सकता है.
2. शकरकंदी, आलू, अरबी, पालक, तोरी, खीरा, गाजर की सब्जी खा सकते हैं.
3. फलाहार के तौर पर साबुदाना का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं राजगिरा को आटे के तौर पर प्रयोग कर सकते हैं.
4. वैसे नवरात्रि में तेल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए लेकिन उपवास के दौरान अपना खाना देसी घी और बादाम के तेल में बनाकर खा आप सकते हैं.
5. ज्यादा से ज्यादा फलों का सेवन करने से भी व्रत के दौरान एनर्जी बनी रहती है.
Navratri 2019: हेल्दी और टेस्टी ट्रेडिशन, इस नवरात्रि इन लज़ीज फलाहार का उठाएं लुत्फ
और खबरों के लिए क्लिक करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं