विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2016

कैंसर दोबारा होने की स्थिति जानने के लिए कराएं ब्लड टेस्ट

कैंसर दोबारा होने की स्थिति जानने के लिए कराएं ब्लड टेस्ट
लंदन: कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के फिर से लौटने की इलाज की दिशा में वैज्ञानिकों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एक सामान्य ब्लड टेस्ट के माध्यम से वैज्ञानिक स्किन कैंसर के दोबारा होने का पता काफी पहले लगा पाएंगे।

कैंसर रिसर्च यूके में स्किन कैंसर विशेषज्ञ और अध्ययन के मुख्य लेखक रिचर्ड माराइस ने कहा, "इस जांच से हम स्किन कैंसर के दोबारा होने का पता काफी पहले लगा पाने में सक्षम होंगे, इसलिए हम उसके इलाज की रणनीति काफी पहले बना सकते हैं और यह शोध का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है।"

मराइस ने कहा, "अपने तकनीकों का इस्तेमाल कर हम उम्मीद जताते हैं कि एक दिन हम बीमारी के फिर होने का पता काफी पहले लगा सकने में सक्षम हो सकेंगे और इससे काफी पहले इलाज शुरू हो सकेगा, जिससे मरीज को अपने प्रियजनों के साथ रहने का अधिक समय मिल सकेगा।"

शोध के निष्कर्ष पत्रिका 'कैंसर डिस्कवरी' में प्रकाशित हुआ है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com