विज्ञापन

दंगल का रिकॉर्ड तोड़ने चला पुष्पा तब आमिर को आई बधाई देने की याद, अल्लू अर्जुन ने दिया ये जवाब

पुष्पा-2 बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा चुकी है. इस फिल्म की कमाई कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. अब आमिर खान ने फिल्म को सक्सेस पर बधाई दी.

दंगल का रिकॉर्ड तोड़ने चला पुष्पा तब आमिर को आई बधाई देने की याद, अल्लू अर्जुन ने दिया ये जवाब
आमिर खान ने पुष्पा-2 के लिए टीम को दी बधाई
नई दिल्ली:

आमिर खान प्रोडक्शंस (Aamir Khan Production) ने हाल ही में पुष्पा 2:द रूल की टीम को इसकी ब्लॉकबस्टर सक्सेस के लिए बधाई दी. 31 दिसंबर को आमिर खान प्रोडक्शंस ने एक्स पर एक मैसेज शेयर किया. इसमें आमिर खान ने अपनी तरफ से पुष्पा की पूरी टीम को बधाई दी. इस मैसेज में लिखा था, "एकेपी की तरफ से पुष्पा: द रूल की पूरी टीम को फिल्म की ब्लॉकबस्टर सक्सेस के लिए बहुत-बहुत बधाई! आपको इस कंटीन्यूअस सक्सेस के लिए बधाई. प्यार. टीम एकेपी."

इसके जवाब में अल्लू अर्जुन ने भी जवाब दिया और आमिर खान प्रोडक्शंस को उनकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया. पुष्पा 2 के प्रोड्यूसर माइथ्री मूवी मेकर्स ने भी बधाई नोट को एक्सेप्ट करते हुए कहा कि फिल्म की सक्सेस भारतीय सिनेमा की कैपेबिलिटी को दिखाता है.

क्रिसमस की प्री ईव पर यशराज फिल्म्स ने एक्स पर बधाई मैसेज के साथ पुष्पा 2 की अचीवमेंट की तारीफ की जिसमें रिकॉर्ड तोड़ने के महत्व पर जोर दिया गया. अल्लू अर्जुन ने जवाब दिया, अपना आभार व्यक्त किया और भारतीय सिनेमा में हमेशा आगे बढ़ने की कामना की.

सैकनिलक के मुताबिक पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1163.8 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. सुकुमार के डायरेक्शन और वाई रविशंकर और नवीन यरनेनी के बैनर तले आई पुष्पा 2 में रश्मिका मंदाना, फहद फासिल और एक टैलेंटेड स्टार कास्ट की पूरी टीम है. इस फिल्म को हिंदी में जितना प्यार मिला है वो साबित करता है कि कंटेंट अच्छा हो तो सीक्वल पहली फिल्म से ज्यादा हिट हो सकता है. आने वाले दिनों में बॉलीवुड में भी कई सीक्वल आने वाले हैं. देखना होगा कि ये कितने कामयाब हो पाते हैं और दर्शकों की कसौटी पर खरे उतरते हैं या नहीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com