विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2023

Friendship Day 2023:  कब मनाया जाता है इंटरनेशनल डे ऑफ फ्रेंडशिप, जानिए इस दिन का इतिहास, महत्व और थीम

International Friendship Day: एनओ की ओर इस दिन सरकारों, सामुदायिक समुहों और अन्य संस्थाओं को दोस्ती और मेलजोल बढ़ाने वाले विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रेरित किया जाता है.

Friendship Day 2023:  कब मनाया जाता है इंटरनेशनल डे ऑफ फ्रेंडशिप, जानिए इस दिन का इतिहास, महत्व और थीम
जानिए कब से हुई फ्रेंडशिप डे मनाने की शुरुआत.

दोस्ती (Friendship) दुनिया भर में शांति, भाईचारा, एकता और खुशी को बढ़ावा देती है. यूएनओ की महासभा ने इस रिश्ते को मजबूती देने और इसके प्रति शुक्रगुजार होने के लिए 30 जुलाई को इंटरनेशनल डे ऑफ फ्रेंडशिप घोषित (International Day of Friendship) किया है. यूएनओ की ओर से इस दिन सरकारों, सामुदायिक समुहों और अन्य संस्थाओं को दोस्ती और मेलजोल बढ़ाने वाले विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रेरित किया जाता है. आइए जानते हैं इंटरनेशनल डे ऑफ फ्रेंडशिप का इतिहास (History of International Day of Friendship) और महत्व….

इंटरनेशनल डे ऑफ फ्रेंडशिप का इतिहास (History of International Day of Friendship)

हम भेदभाव, सांस्कृतिक विभिन्नता, वैचारिक मतभेद और विश्वास की कमी से भरी दुनिया में रहते हैं, जहां दोस्ती और सद्भावना जैसी भावनाओं की बहुत ज्यादा जरूरत है. दुनिया भर में इन भावों का बढ़ावा देने के लिए यूएनओ की ओर से पहली बार वर्ष 2011 में इंटरनेशनल डे ऑफ फ्रेंडशिप का प्रस्ताव सामने आया. इसका उद्देश्य नस्ल, रंग, लिंग, धर्म आदि के बावजूद विभिन्न देशों के लोगों के बीच दोस्ती के रिश्ते को मजबूत करना है. यूएनओ की इस घोषणा से पहले 1958 में इंटरनेशनल सिविल सोसाइटी ने वर्ल्ड फ्रेंडशिप क्रूसेड के द्वारा इसे बढ़ावा देने का प्रयास किया था. इंटरनेशनल सिविल सोसाइटी दुनिया भर की संस्कृतियों में दोस्ती और शांति को बढ़ावा देने के लिए अभियान चलाती है.

इंटरनेशनल डे ऑफ फ्रेंडशिप का महत्व (Importance of International Day of Friendship)

इंटरनेशनल डे ऑफ फ्रेंडशिप दुनिया भर में दोस्ती और भाईचारे को बढ़ावा देता है. इस दिन को सिर्फ दो लोगों के बीच की दोस्ती ही नहीं बल्कि विभिन्न देशों, विभिन्न संस्कृतियों, विभिन्न नस्लों के बीच दोस्ती के रिश्ते को बढ़ाने और परस्पर विश्वास कायम करने पर जोर देने के अवसर के रूप में देखा जाता है.

इंटरनेशनल डे ऑफ फ्रेंडशिप की थीम (Theme of International Day of Friendship 2023)

हर साल दोस्ती की भावना को मजबूत करने के लिए किसी न किसी थीम के साथ इंटरनेशनल डे ऑफ फ्रेंडशिप मनाई जाती है. इस साल इंटरनेशनल डे ऑफ फ्रेंडशिप की थीम 'दोस्ती के माध्यम से मानवीय भावना को साझा करना' रखा गया है.

फ्रेंडशिप डे पर बनाएं ये खास रेसिपी (Make this special recipe on Friendship Day)

किसी भी सेलिब्रेशन में चार चांद लगाने का काम करता है केक. वैसे तो आज के समय में कोई भी सेलिब्रेशन बिना केक के अधूरा सा लगता है. आप इस दिन को खास बनाने के लिए आप अपने दोस्तों के लिए स्पेशल केक बना सकते हैं. रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

कैसे बनाएं बेसन के लड्डू | How To Make Besan Ke Ladoo

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com