विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2023

Dosa Lal Chutney Recipe : घर पर बनाएं रेस्टोरेंट जैसी लाल चटनी, बेहद आसान है रेसिपी, झटपट हो जाएगी तैयार

मसाला डोसे के साथ लाल चटनी खाना कितना टेस्टी होता है. बिना लाल चटनी डोसे का स्वाद कहां? कई लोग तो ऐसे भी होते हैं जो इस चटनी को कई दूसरी चीजों के साथ भी खाते हैं. आइए जानते हैं इसे बनाने की आसान सी रेसिपी..

Dosa Lal Chutney Recipe : घर पर बनाएं रेस्टोरेंट जैसी लाल चटनी, बेहद आसान है रेसिपी, झटपट हो जाएगी तैयार
बिलकुल रेस्टोरेंट स्टाइल लाल चटनी तैयार करने की आसान रेसिपी

Masala Dosa Chutney Recipe: गर्मागर्म आलू से भरा हुआ डोसा हो और साथ में लाल चटनी, खाने का स्वाद ही कमाल का हो जाता है. सांभर, नारियल चटनी और लाल चटनी के बिना डोसे की थाली खाली-खाली सी लगती है. लाल चटनी डोसे के स्वाद को बढ़ा देती है. यह ज्यादा तीखी नहीं होती और इसका टेस्ट भी चटपटा होता है. घर पर इसे बनाना भी बेहद आसान होता है. वहीं इसको बनाने में भी काफी कम समय लगता है. तो आइए जानते हैं डोसे की लाल चटनी बनाने की रेसिपी... 

डोसे की लाल चटनी बनाने की सामग्री ( Red Chutney Recipe):

  • तेल - 2 टेबल स्पून
  • प्याज- 1 पीस (कटा हुआ)
  • चना दाल- 2 टेबल स्पून
  • साबुत लाल मिर्च- 4 पीस
  • लहसुन की छिली कली- 4 से 5 पीस
  • इमली का पानी या पेस्ट- 1/2 कटोरी
  • जीरा- 4 टेबल स्पून
  • नमक- स्वादानुसार

Protein Rich Dosa: प्रोटीन रिच ब्रेकफास्ट के लिए ऐसे बनाएं मिक्स दाल डोसा, यहां हैं क्विक रेसिपी

इस तरह बनाएं डोसे की लाल चटनी ( Dosa Chutney Recipe):

1. घर पर डोसे वाली लाल चटनी बनाने जा रही हैं तो सबसे पहले ऊपर दिए गए सामानों को इकट्ठा कर लें.

2. अब एक पैन लें और उसे आंच पर रख दें. 

3. जब पैन गर्म हो जाए तो उसमें तेल डाल दें और गर्म होने पर जीरा डालें.

4. अब इसमें चना दाल डालकर अच्छी तरह से फ्राई कर लें.

5. करीब पांच मिनट तक फ्राई करने के बाद इसमें कटी हुई प्याज, लहसुन डालकर अच्छी तरह से भून लें.

6. जब इसका रंग हल्का सुनहरा हो जाए तो इसमें लाल मिर्च डाल दें.

7. अब आंच को थोड़ा धीमा कर लें और जब मिक्सचर अच्छी तरह भुन जाए तो इसे एक बाउल में निकाल लें.

8. जब यह मिश्रण ठंडा हो जाए तो इसमें इमली का पानी, स्वाद के अनुसार नमक डालकर मिक्सी में अच्छी तरह से पीस लें.

9. अब मसाला डोसा की लाल चटनी बनकर तैयार हो गई है. डोसे के साथ इसे सर्व करें.

Bread Dosa Recipe: ब्रेकफास्ट में चाहते हैं कुछ हेल्दी और टेस्टी खाना तो 5 मिनट में ऐसे बनाएं इंस्टेंट डोसा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
क्या आप भी करते हैं इस फल है सेवन, तो आज से ही कर दें बंद, इन लोगों के लिए है नुकसानदायक
Dosa Lal Chutney Recipe : घर पर बनाएं रेस्टोरेंट जैसी लाल चटनी, बेहद आसान है रेसिपी, झटपट हो जाएगी तैयार
आज क्या बनाऊं: व्रत में चाय के साथ पेयर करने के लिए बेस्ट है साबूदाना टोस्ट, नोट करें रेसिपी
Next Article
आज क्या बनाऊं: व्रत में चाय के साथ पेयर करने के लिए बेस्ट है साबूदाना टोस्ट, नोट करें रेसिपी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com