विज्ञापन

पेट से जुड़ी बीमारियों के लिए काल है ये सफेद पानी, जानिए कैसे बनाना है चावल का पानी और इसके फायदे

Health Benefits Of Rice Water: चावल एक ऐसा स्टेपल है जिसे हम लंच डिनर या हल्की भूख में खाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि चावल के पानी का सेवन सेहत के लिए कितना फायदेमंद होता है. आइए जानते हैं.

पेट से जुड़ी बीमारियों के लिए काल है ये सफेद पानी, जानिए कैसे बनाना है चावल का पानी और इसके फायदे
फर्मेंटेड राइस वॉटर पेट से जुड़ी समस्याओं में फायदेमंद होता है.

Rice Water Benefits in Hindi: आजकल लोगों की खराब लाइफस्टाइल और खराब खानपान का असर हमारी सेहत पर पड़ता है. जिसका असर हमारे पूरे स्वास्थ्य पर पड़ता है. इसके साथ ही इसका ज्यादा असर पाचनतंत्र पर भी पड़ता है. जिसकी वजह से अमूमन लोग एसिडिटी, ब्लोटिंग और पेट में भारीपन की समस्या से परेशान रहते हैं. अगर आपको भी अक्सर पेट से जुड़ी समस्याएं रहती हैं तो आज हम इन समस्याओं को दूर करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे बताएंगे जो आपके बेहद काम आ सकते हैं. हम जिस ड्रिंक की बात कर रहे हैं वो प्रोबायोटिक्स से भरपूर होते हैं जो आपकी गट हेल्थ के लिए भी फायदेमंद होता है. इसके साथ ही यह आपकी इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में भी मदद करता है. आइए जानते हैं इसका सेवन करने के फायदों के बारे में. 

फर्मेंटेड चावल का पानी पीने के फायदे ( Fermented Rice Water Benefits)

  • फर्मेंटेड राइस वाटर में गुड बैक्टीरिया पाए जाते हैं, जो पाचन तंत्र को बेहतर बनाने के साथ ही गट हेल्थ के लिए भी फायदेमंद होते हैं. 
  • राइस वॉटर का सेवन शरीर में जमा टॉक्सिंस को बाहर निकालने में मदद करता है. 
  • इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो शरीर में सूजन और ब्लोटिंग की समस्या को दूर करने में मदद करता है. 
  • राइस ड्रिंक धीरे-धीरे एनर्जी रिलीज करता है, जिससे दिनभर आपको एक्टिव रहने में मदद मिलती है.

क्या आपको पता है क्या है फल खाने का सही तरीका और सही समय, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

कैसे बनाएं फर्मेंटेड राइस वॉटर

  • 1/2 कप चावल
  • 2 कप पानी

विधि

चावल को पानी में रातभीर भिगोकर छोड़ दें.
सुबह इसे अच्छे से छानकर सिर्फ पानी निकाल लें.
इसे खाली पेट पिएं और बेहतर डाइजेशन का लाभ उठाएं. इसमें चुटकी भर जीरा या नींबू मिलाने से स्वाद और फायदे भी दोगुना मिलते हैं.

History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: