![Easy Aloo Recipe: आलू सब्जी को एक अलग टेस्ट देने के लिए दही के साथ करें ट्राई Easy Aloo Recipe: आलू सब्जी को एक अलग टेस्ट देने के लिए दही के साथ करें ट्राई](https://c.ndtvimg.com/2020-03/q39k5kog_aloo_625x300_23_March_20.jpg?downsize=773:435)
Easy Aloo Recipe: लंच के लिए हमारे दिमाग में सबसे पहले आसान और जल्दी बनने वाली भारतीय डिस का ख्याल आते ही आलू का आइडिया आता है क्यों आता है ना? अनेक प्रकार से आसान और जल्दी पकाने के लिए, आलू एक लोकप्रिय खाद्य सामग्री है जिसके बिना हम नहीं रह सकते. इसे आप रेस्टोरेट मेनू पार्टी या रोजमर्रा के खाने में पकाते है. लंच में नाश्ते के लिए गर्म पराठे से लेकर आलू पुरी तक, आलू हमारे किचन पेंट्री का एक अनिवार्य हिस्सा है. न केवल वे सरल और स्वादिष्ट हैं, बल्कि बिना किसी परेशानी के बाकि खानों पर भारी पड़ता है. एक नजर भारतीय व्यंजनों में डालते ही आलू के अनेक ऑप्शन आ जाते हैं. समय की कमी और जल्दी बनाने के लिए आप आलू गोभी, बैगन को अनेक मसालों के साथ मिलाकर बना सकते हैं.
और अगर आप दोपहर के भोजन के लिए कुछ फ्रेश और टेस्टी बनाने की कोशिश कर रहे हैं, हमें आपके लिए एकदम सही समय मिल गया है! आपको अपने क्लासिक (aloo ki sabzi) आलू सब्जी से प्यार है. यहां बताया गया है कि कैसे आप इसमें दही मिलाकर बस इसे एक ठंडा टेस्ट दे सकते हैं. दही आलू एक टेस्टी आलू करी है जिसको आप माना नहीं कर सकते इसे आप पराठों और रोटियों के साथ खा सकते है.
Healthy Diet Tips: झटपट घर पर बनाएं आंवला गुड़ की खट्टी-मिठी चटनी
![t4l3qv](https://c.ndtvimg.com/2020-03/t4l3qv_aloo_625x300_23_March_20.jpg)
बस आपको कुछ उबले हुए आलू, दही और जीरा, हींग, गरम मसाला, धनिया पाउडर, नमक, हल्दी पाउडर और लाल मिर्च पाउडर सहित मसालों का पूरा समान चाहिए. इसमें दही डालने से पहले मसाले को टमाटर की प्यूरी, आलू और हरी मिर्च के साथ पकाया जाता है. सबको अच्छे से मिला लें और फिर गर्म सर्व करें.
सरल आसान और टेस्टी आलू की सब्जी बनाने के लिए आपको 30 मिनट का समय लगेगा इसे आप जब आपके पास समय ना हो तब फटाफट बना सकते हैं.
तो इंतजार किस बात का है घर पर आसानी से आलू दही रेसिपी को बनाएं.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें
Foods For Hair Growth: लंबे घने और चमकदार बालों के लिए इन 5 फूड्स का करें सेवन
Indian Cooking Tips: स्वादिष्ट मसालेदार आलू कढ़ी रेसिपी बनाना बहुत ही आसान
Health Diet Tips: राइस ब्रैन ऑयल के फायदे और नुकसान जानकर हैरान हो जाएंगे आप
Health Tips: हेल्थ और स्कीन के लिए जरूरी है ये 4 विटामिन्स का सेवन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं