Diwali 2019: हर तरह दिवाली का माहौल बन रहा है. घर से लेकर शहर तक चमकने लगे हैं. रौनक को देखते ही कोई भी कह देगा कि क्या दिवाली आने वाली है. अभी भी कुछ लोग जानना चाहते हैं कि दिवाली कब है तो आपको बता दें इस बार दिवाली 27 अक्टूबर को है. ये तय है कि दिवाली का त्योहार है तो मिठाईयां और तरह-तरह के पकवान बनेंगे और आप चाहे कितनी भी कोशिश कर लें खुद को रोक नहीं पाएंगे. अगर वजन घटाने वाली डाइट फॉलो कर रहे हैं तो भी आप कुछ न कुछ ऐसा खा लेंगे जो आपके वजन घटाने के आड़े आ सकता है. दिवाले के मिजाज में आप सब कुछ भूल जाते हैं सोचते हैं कि एक ही दिन तो खाना है कौन सा बा-बार ये सबकुछ खाने को मिल रहा है, लेकिन आपको हैरानी होगी कि दवाई की तरह वजन बढ़ाने के लिए एक त्योहार ही काफी है. इससे आप बच नहीं सकते हैं. दिवाली का त्योहार धनतेरस से शुरू हो जाता है और दिवाली तक चलता है इस बीच 4 से 5 दिनों में आपका वजन बढ़ना तय है. इस बीच आपका रुटीन बदल जाता है लेकिन अगर आप वजन बढ़ने या किसी और कारण की वजह से इन दिवाली के मजे को छोड़ने का मन बना रहे हैं तो हम बता रहे हैं कि दिवाली के बाद अगर कुछ वजन बढ़ भी जाता है तो इन टिप्स से कुछ ही दिनों में घट भी जाएगा जानें कैसे..
Diwali Skin Care Tips: दिवाली से पहले और बाद में कैसे करें त्वचा की देखभाल, यहां हैं घरेलू उपाय
इन टिप्स से घट जाएगा वजन | These Tips Will Reduce Weight
1. अगर दिवाली में अपने मोटे होने के डर की वजह से खाने को परहेज करने की सोच रहे हैं तो घबराइए नहीं खूब जमकर खाइए और दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ खुशियां मनाइए अगर आपका इस दौरान वजन बढ़ जाता है तो आप रोजान व्यायाम कर या जिम का रुटीन बनाकर इससे बच सकते हैं.
Diwali 2019: दिवाली के मौके पर घर पर सबको बनाकर खिलाएं स्वादिष्ट पिस्ता फिरनी
2. अपनी डाइट में कुछ चीजों को शामिल करें जो आपका फैट बढ़ाने की बजाए आपके शरीर में फाइबर की मात्रा बढ़ाएं साथ ही आप प्रोटीन का सेवन कर भी इससे छुटकारा पा सकते हैं क्योंकि प्रोटीन आपको अंदर से भरा हुआ रखता है जिससे आपको बार-बार खाने की इच्छा नहीं होती और न ही किसी तरह के जंक फूड खाने का मन करता है. ऐसे फूड्स में आप शकरकंदी का उपयोग कर सकते हैं. इसमें मौजूद फाइबर, एंटी-ऑक्सीडेंट्स, विटामिन और लवण आपके शरीर में एमिनो एसिड के स्तर को कम कर सकते हैं.
3. ज्यादातर लोग घी खाने से बचते हैं क्योंकि घी में कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है जो वजन बढ़ाने के लिए कारकर है लेकिन घी में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड और लिनोलिक एसिड, हमारे शरीर से बैड फैट्स को दूर करता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि घी खाने से आपका इम्यून सिस्टम भी बेहतर होता है.
Indian Cooking Tips: कैसे बनाएं हेल्दी और स्वादिष्ट मटर कचौड़ी, रेसिपी के लिए देखे वीडियो
4. गुलाबकंद आपकी सेहत के लिए फायदंमंद हो सकता है. गुलाब कंद पानचन और स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं को दूर करने में मददगार साबित हो सकता है. दिवाली के बाद गुलब कंद को अपनी डाइट में शामिल करने से वजन घटाने में मदद मिल सकती है.
Diwali 2018: दीपावली तिथि, लक्ष्मी पूजन मुहूर्त, पूजन विधि, लक्ष्मी आरती और स्पेशल फूड
नोट: अपने आहार में किसी तरह का बदलाव बिना किसी एक्सपर्ट्स की सलाह के न करें.
और खबरों के लिए क्लिक करें
Dhanteras Puja Vidhi: जानें कैसे करें धनतेरस की पूजा और क्या है धनतेरस की कथा
दिवाली 2018: बिना किसी बीमारी की चिंता के खुलकर मनाएं दीवाली का त्योहार
Dhanteras 2018: कब है धनतेरस, पूजा विधि, मुहूर्त, जानें धनतेरस पर क्यों खरीदते हैं सोना
इस त्योहारी सीजन में फिट रहने के लिए आपके काम आएंगे ये टिप्स...
और खबरों के लिए क्लिक करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं