विज्ञापन

Chaitra Navratri Date 2025: 30 या 31 मार्च कब से हो रही है नवरात्रि पर्व की शुरूआत, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त, 9 कलर और भोग रेसिपी

Chaitra Navratri Date 2025: नवरात्रि के दौरान शक्ति की देवी मां दुर्गा के सभी नौ रूपों की पूजा की जाती है. आमतौर पर नवरात्रि पर लोग पूरे नौ दिन का व्रत रखते हैं और मां दुर्गा के नौ रूपों की बड़े भक्ति भाव से आराधना करते हैं.

Chaitra Navratri Date 2025: 30 या 31 मार्च कब से हो रही है नवरात्रि पर्व की शुरूआत, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त, 9 कलर और भोग रेसिपी
Chaitra Navratri Date 2025: नवरात्रि एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है.

Chaitra Navratri Date 2025 In Hindi: नवरात्रि हिंदू धर्म के सबसे बड़े पर्व में से एक है. इस साल चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से (Chaitra Navratri 2025 Start Date) शुरू हो रहे हैं और 06 अप्रैल को खत्म होंगे. यह नौ दिनों तक चलने वाला त्योहार है जो दिलचस्प उत्सव के अनुष्ठानों के साथ पूरा होता है. देवी दुर्गा और उनके नौ अवतारों की पूजा के लिए समर्पित है नवरात्रि. क्या आप जानते हैं कि एक वर्ष में चार नवरात्र होते हैं, लेकिन केवल दो शरद नवरात्रि और चैत्र नवरात्रि बड़े पैमाने पर मनाई जाती है. व्रत के दौरान नौ दिनों तक मांस, अनाज, शराब, प्याज और लहसुन का सेवन करना मना होता है. 

नवराभि स्पेशल भोग- (Navratri Special Bhog Recipe)

नवरात्रि पर देवी दुर्गा को कई तरह की चीजों का भोग लगाया जाता है. जिसमें फल, मेवा और मीठी शामिल है. अगर आप माता को भोग में घर का बना कुछ चढ़ाना चाहते हैं तो आप इस ड्राई फ्रूट्स की खीर बना सकते हैं. सबसे अच्छी बात ये कि इसे व्रत के दौरान खाया जा सकता है. इसे बनाने के लिए दूध, मखाने, शक्कर और इलायची पाउडर की आवश्यकता होती है. 

ये भी पढ़ें- आज क्या बनाऊं: नवरात्रि व्रत के लिए परफेक्ट हैं स्वाद और सेहत से भरपूर ये 3 व्यंजन, नोट करें रेसिपीज

Latest and Breaking News on NDTV

मां दुर्गा की पूजा के नौ दिन और 9 रंग- Navratri Nine Days And 9 Colour:

Navratri Day-(नवरात्रि दिन)Puja (किसकी होती है पूजा)Colour (रंग)
प्रतिपदा
घटस्थापना, शैलपुत्री पूजा
लाल
द्वितीया
ब्रह्मचारिणी पूजा 
रॉयल ब्लू
तृतीया 
चंद्रघंटा पूजा 
पीला
चतुर्थी
कूष्मांडा पूजा 
हरा
पंचमी
स्कंदमाता पूजा, नाग पूजा 
ग्रे, भूरा
षष्ठी
कात्यायनी पूजा 
नारंगी
सप्तमी
कालरात्रि पूजा 
श्वेत, सफेद
अष्टमी
महागौरी पूजा 
गुलाबी
नवमी
राम नवमी 
स्काई ब्लू

नवरात्रि शुभ मुहूर्त (Chaitra Navratri 2025 Date & Shubh Muhurat)

हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र नवरात्रि की शुरुआत चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है. इस साल प्रतिपदा तिथि शनिवार, 29 मार्च को शाम 04:27 बजे पर शुरू होगी, जबकि समापन रविवार, 30 मार्च को दोपहर 12:49 बजे पर होगा. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, चैत्र नवरात्रि रविवार, 30 मार्च से शुरु हो जाएगी. 

भारत में लॉन्च हुई मोटापा दूर करने की दवा Mounjaro, जानें इसकी कीमत, खुराक और सबकुछ | Motapa Kaise Kam Kare | Read

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: