
Curd And Banana Together: दही और केला दोनों ही पोषक तत्वों से भरपूर और सेहत के लिए फायदेमंद माने जाते हैं. लेकिन, जब इन्हें एक साथ खाने की बात आती है, तो लोगों के मन में अक्सर सवाल उठता है, क्या यह कॉम्बिनेशन शरीर के लिए सही है? आयुर्वेद के अनुसार, दही की तासीर ठंडी और केले की भारी होती है, जिससे कुछ लोगों को पाचन में दिक्कत हो सकती है. वहीं अगर आपकी पाचन शक्ति अच्छी है, तो यह कॉम्बिनेशन नुकसानदायक नहीं होता. इस लेख में हम जानेंगे कि दही और केले को साथ खाने से क्या फायदे मिलते हैं, किन परिस्थितियों में इससे बचना चाहिए और इसे सही तरीके से कैसे खाएं.
यह भी पढ़ें: क्या ज्यादा चाय पीने से शरीर में आयरन की कमी हो जाती है? जानिए Iron के लिए क्या खाएं
दही और केला साथ खाने से क्या होता है? (What Happens if You Eat Curd And Banana Together?)
फायदे
- एनर्जी का अच्छा स्रोत केला कार्बोहाइड्रेट और प्राकृतिक शुगर से भरपूर होता है, जो शरीर को तुरंत एनर्जी देता है. दही में प्रोटीन होता है, जो मसल्स को मजबूत बनाता है.
- पाचन में मददगार दही में प्रोबायोटिक्स होते हैं, जो आंतों की सेहत सुधारते हैं. केला फाइबर से भरपूर होता है, जिससे कब्ज जैसी समस्याएं दूर होती हैं.
- वजन कंट्रोल करने में सहायक यह कॉम्बिनेशन पेट को लंबे समय तक भरा रखता है, जिससे बार-बार खाने की इच्छा नहीं होती. यह वजन घटाने वालों के लिए अच्छा नाश्ता हो सकता है.
- हार्ट हेल्थ के लिए लाभकारी केला पोटैशियम का अच्छा स्रोत है, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है. दही में कैल्शियम होता है, जो दिल और हड्डियों की सेहत के लिए फायदेमंद है.
दही और केला साथ खाने के नुकसान (Disadvantages of Eating Curd And Banana Together)
- तासीर का अंतर आयुर्वेद के अनुसार, केला और दही की तासीर अलग होती है, केला भारी और दही ठंडी. कुछ लोगों को यह कॉम्बिनेशन पचाने में मुश्किल हो सकती है.
- सर्दी-खांसी में नुकसानदायक अगर आपको साइनस, सर्दी या खांसी की समस्या है, तो इस कॉम्बिनेशन से बचना चाहिए क्योंकि दोनों ठंडी तासीर वाले माने जाते हैं.
- पाचन शक्ति कमजोर हो तो सावधानी जरूरी जिन लोगों की पाचन शक्ति कमजोर है, उन्हें यह कॉम्बिनेशन भारी लग सकता है. ऐसे में सीमित मात्रा में सेवन करना बेहतर है.
यह भी पढ़ें: इन 5 तरह के लोगों से कभी नहीं करनी चाहिए फ्रेंडशिप, नहीं तो आपको होगा बड़ा पछतावा
कब और कैसे खाएं?
- सुबह या दोपहर में खाना बेहतर होता है.
- दही ताजा हो और केला अच्छी तरह पका हुआ हो.
- शुरुआत में थोड़ी मात्रा में खाएं और शरीर की प्रतिक्रिया पर ध्यान दें.
हर व्यक्ति का शरीर अलग होता है. जो चीज एक को सूट करती है, वो दूसरे को नुकसान भी पहुंचा सकती है. इसलिए अगर कोई परेशानी महसूस हो, तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
How to Control Constipation: गैस, अपच, अफारा, कब्ज के घरेलू नुस्खे
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं