विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2022

Amla Seeds Benefits: आंवले की गुठली के हैरान करने वाले फायदे

Benefits Of Amla Seeds: आंवला एक ऐसा सुपरफूड है जिसे हर मौसम में खाया जा सकता है. आंवले को सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है.

Amla Seeds Benefits: आंवले की गुठली के हैरान करने वाले फायदे
Amla Seeds Benefits: आंवले की तरह ही आंवले की गुठली भी सेहत के गुणों से भरपूर है.

Benefits Of Amla Seeds: आंवला एक ऐसा सुपरफूड है जिसे हर मौसम में खाया जा सकता है. आंवले  (Indian Gooseberry) को सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. आंवले में पाए जाने वाले पोषक तत्व शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मदद कर सकते हैं. आप आंवले को अपनी डाइट में चटनी, मुरब्बा, अचार और जूस के रूप में शामिल करते हैं लेकिन, क्या कभी आंवले की गुठली का इस्तेमाल किया है. जी हां आंवले में निकलने वाली गुठली को हम बेकार समझ कर फैंक देते हैं लेकिन, उससे बने पाउडर को सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. आपको बता दें कि आंवले की गुठली में पोटैशियम, कैल्शियम, विटामिन-बी कॉम्प्लेक्स, कैरोटिन, आयरन और फाइबर जैसे कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं. जो पेट संबंधी समस्याओं समेत कई लाभ पहुंचाने का काम कर सकते हैं. 

आंवले के बीज से मिलने वाले स्वास्थ्य लाभः

1. कब्जः

कब्ज की समस्या में आंवले की गुठली के पाउडर का सेवन किसी औषधी से कम नहीं है. अगर आपको कब्ज की समस्या है तो आप आंवले की गुठली के पाउडर को गुनगुने पानी में डालकर पी सकते हैं.

foa4d6o8

कब्ज की समस्या में आंवले की गुठली के पाउडर का सेवन किसी औषधी से कम नहीं है.Photo Credit: iStock

2. नाक से खूनः

बहुत से लोगों को नाक से खून आने की समस्या रहती है. ये समस्या खासतौर पर गर्मी के मौसम में ज्यादा देखी जाती है. लेकिन कई बार ये सर्दियों के मौसम में भी हो सकती है. अगर आपको नांक से खून बहने की शिकायत है तो आप आंवले के बीज के पाउडर का पेस्ट बनाके माथे पर लगा सकते हैं.

3. हिचकीः

कई लोगों को हिचकी आने की समस्या रहती है. बार-बार हिचकी आने की समस्या से परेशान हैं, तो आप आंवले की गुठली के पाउडर को शहद के साथ खा सकते हैं. इससे आपको आराम मिल सकता है.

Expert Explains: पहले ही जानें कि प्रोस्‍टेट कैंसर होगा या नहीं! | Prostate Cancer Genetic Testing

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Chana Garlic Fry: क्विक हेल्दी स्नैक की तलाश है तो ट्राई करें यह ढाबा-स्टाइल चना गार्लिक फ्राई
Chicken Roast: मसालेदार और स्वादिष्ट डिनर के लिए बनाएं केरल स्टाइल चिकन रोस्ट
Diet Chart For Weight Loss: जानें मोटापा कम करने के लिए ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक कैसा हो डाइट चार्ट
Sore Throat: गले की खराश को दूर करने के लिए अपनाएं ये आसान उपाय

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com