स्वाद और सेहत का खजाना है किशमिश, जानें इसके आश्चर्यचकित करने वाले फायदे और नुकसान!

Benefits And Side Effects Of Raisins: सर्दियों में किशमिश का सेवन कर कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है. किशमिश में कैल्शियम, आयरन, फाइबर और एंटी ऑक्सीडेंट्स के गुण पाए जाते हैं. जो सेहत के लिए काफी लाभकारी माने जाते हैं.

स्वाद और सेहत का खजाना है किशमिश, जानें इसके आश्चर्यचकित करने वाले फायदे और नुकसान!

Raisins: किशमिश को कैल्शियम का अच्छा सोर्स माना जाता है.

खास बातें

  • किशमिश शरीर को एनर्जी देने में मदद करती है.
  • किशमिश को आयरन का अच्छा सोर्स माना जाता है.
  • किशमिश में फाइबर के गुण पाए जाते हैं.

Benefits And Side Effects Of Raisins: किशमिश को सेहत के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है. खासतौर पर सर्दियों में इसके सेवन से कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है. किशमिश में कैल्शियम, आयरन, फाइबर और एंटी ऑक्सीडेंट्स के गुण पाए जाते हैं. जो हमें हेल्दी रखने में मदद करते हैं. आयुर्वेद में भी किशमिश को भिगोकर उसका पानी पीने के भी कई फायदे बताए गए हैं. किशमिश एक तरह का ड्राई फ्रूट है. इसे अंगूर को सुखाकर बनाया जाता है. इसमें वो सभी गुण पाए जाते हैं जो अंगूर में होते हैं. किशमिश का इस्तेमाल मुख्य रूप से मिठाई, खीर और दूसरी मीठी चीजों को सजाने या स्वाद बढ़ाने के लिए भी किया जाता है. लेकिन एक बेहतरीन स्वाद के अलावा ये सेहत का भी खजाना है. किशमिश में नेचुरल शुगर पाई जाती है. जो आसानी से पच जाती है. किशमिश शरीर को एनर्जी देने में मदद करती है. किशमिश को कैल्शियम का अच्छा सोर्स माना जाता है. जो हड्डियों को भी मजबूत बनाने में मदद करती है. इतने स्वास्थ्य लाभ होने के बावजूद किशमिश के कुछ नुकसान भी है. कई लोगों को इसे खाने से एलर्जी की शिकायत होती है. वहीं, कुछ लोगों को इसे खाने के बाद सांस लेने में भी दिक्कत होती है. इसके अलावा भी कुछ लोगों में इसे खाने के बाद उल्टी, डायरिया और बुखार जैसी समस्या भी देखी जाती है.  तो चलिए आज हम आपको किशमिस खाने के फायदे और नुकसान बताते हैं. 

किशमिश खाने के स्वास्थ्यः (Health Benefits Of Raisins)

1. वेट-लॉसः

सर्दियों के मौसम में सभी अपने वजन को कंट्रोल करने की चाहत रखते हैं. अगर आप भी वजन को कम करना चाहते हैं, तो आपको ड्राई फ्रूट में किशमिश का सेवन करना चाहिए. किशमिश को वजन घटाने के लिए अच्छा माना जाता है. किशमिश में मौजूद ग्लूकोज फ्रुक्टोज आपके शरीर को अत्यधिक ऊर्जा देने में भी मदद कर सकते हैं. 

Health Benefits Of Ashwagandha: इम्यूनिटी, मसल्स और स्किन के लिए फायदेमंद है अश्वगंधा, जानें ये 5 स्वास्थ्य लाभ!

ug5gl3gg

किशमिश को वजन घटाने के लिए अच्छा माना जाता है.

2. खून की कमीः

किशमिश को आयरन का अच्छा सोर्स माना जाता है. जिन लोगों को खून की कमी है, उन्हें किशमिश का सेवन करना चाहिए, किशमिश के सेवन से खून की कमी को दूर किया जा सकता है. 

3. हार्टः

किशमिश आयरन रक्त प्रवाह में मदद करने का काम कर सकती है. किशमिश में ऐसे बहुत से पोषक तत्व पाए जाते हैं. जो हार्ट को कई बीमारियों से बचाने के अलावा हार्ट को हेल्दी रखने में भी मदद कर सकती है.  

ड्राई फ्रूट के साथ बनाएं स्वादिष्ट और पौष्टिक खीर, फ़ूड वीडियो के लिए NDTV ज़ायका सब्सक्राइब करें.

4. पाचनः

किशमिश में फाइबर के गुण पाए जाते हैं. जो आपके पाचन के लिए अच्छे माने जाते हैं. किशमिश में पाया जानेवाला फाइबर पेट को लैक्सेटिव प्रभाव देता है और पेट की समस्याओं जैसे कब्ज को दूर करने में मददगार माना जाता है. 

किशमिश खाने के नुकसानः (Side Effects Of Raisins)

1. कुछ लोगों को किशमिश खाने से एलर्जी होती है, जिसके कारण उनको सांस लेने में दिक्कत हो सकती है. इसलिए ऐसे लोगों को किशमिश का सेवन नहीं करना चाहिए.

2. किशमिश का ज्यादा सेवन करने से डायरिया और गैस जैसी समस्या हो सकती है. इसलिए सीमित मात्रा में ही किशमिश का सेवन करें.

3. किशमिश का सेवन टाइप-2 डायबिटीज के रोगियों को बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए, ये उनके लिए नुकसानदायक हो सकता है. 

4. कई लोगों को किशमिश का सेवन करने से बुखार जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं, इसलिए ऐसे लोगों को इनका सेवन नहीं करना चाहिए. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.

क्या आपको भी बटर चिकन खाना पसंद, तो जरूर ट्राई करें चिकन की ये यूनिक रेसिपी

Viral: क्या है दादी के नूडल सूप की सच्चाई, जानें वायरल ट्वीट

Experts Reveal: ड्रिंक पर लगे स्वास्थ्य चेतावनी लेबल, सोड़ा,कोला के सेवन में कमी ला सकते हैं

Watch: सर्दियों के मौसम में खुद को रखना है गर्म, तो ट्राई करें लहसुन, अदरक अचार रेसिपी

Street Food: स्ट्रीट फूड्स खाने के हैं शौकिन, तो ट्राई करें ये टेस्टी वेज मोमो रेसिपी

Jaggery-Gur Benefits: कब्ज की समस्या कर रही है परेशान तो डाइट में शामिल करें गुड़, जानें ये 6 अद्भुत लाभ!

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Home Remedies: सर्दी खांसी से झटपट आराम पाने के लिए अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय!