विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2018

पीते हैं बहुत ज्यादा बीयर, तो यह खबर जरूर पढ़ें

कम मात्रा में शराब पीना हृदय स्वास्थ्य के लिए लाभदायक रहता है लेकिन हफ्ते में 5 गिलास से ज्यादा वाइन या बीयर ले सकती है जान.

पीते हैं बहुत ज्यादा बीयर, तो यह खबर जरूर पढ़ें
शराब पीने से लीवर या हार्ट फेल नहीं...ये होता है सबसे बड़ा खतरा
नई दिल्ली: सभी जानते हैं कि शराब शरीर के लिए नुकसानदायक होती है. इससे लीवर खराब होने के साथ-साथ ब्रेन डैमेज होने का खतरा भी बना रहता है. लेकिन अब एक स्टडी से मालूम चला है कि हफ्ते में पांच गिलास से अधिक वाइन या बीयर पीने से आपकी आयु कम हो सकती है. 

शोधकर्ताओं के मुताबिक , अधिक शराब पीने से मस्तिष्काघात, घातक एन्यूरिज्म, दिल का दौरा और मौत होने का खतरा अधिक रहता है.

सामने आए तथ्यों से उन धारणाओं को चुनौती मिलती है जिसमें माना जाता रहा है कि कम मात्रा में शराब पीना हृदय स्वास्थ्य के लिए लाभदायक रहता है. इससे हाल में ब्रिटेन के कम शराब पीने के दिशा - निर्देश को बल मिलता है. 

ब्रिटेन स्थित कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के एंगेला वुड ने बताया , ‘‘ इस शोध का महत्वपूर्ण संदेश है कि अगर आप पहले से शराब पी रहे हैं तो कम शराब पीने से आपको अधिक दिनों तक जीने में मदद मिलेगी और रक्तवाहिका संबंधी कई परिस्थिति में आपको कम खतरा का सामना करना पड़ेगा. ’’ 

यह अध्ययन द लांसेट पत्रिका में छपी है. अध्ययन में पूरी दुनिया में 19 देशों के इस समय शराब पीने वाले करीब 600,000 लोगों को शामिल किया गया और उनके स्वास्थ्य और शराब पीने के आदतों का आकलन किया गया. अध्ययन में शामिल होने वाले लोग से उम्र, धूम्रपान, डायबिटीज का इतिहास, शिक्षा का स्तर और पेशा के विषयों पर सवाल किया गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: