Madhuri Dixit Kanda Bhajiya Recipes: बरसात के मौसम में गर्मागरम चाय के साथ कुछ चटपटा खाने को मिल जाए तो मजा ही आ जाता है. भारतीय लोगों को चाय के साथ सबसे ज्यादा भजिया पकौड़े खाना पसंद होता है. असल में बारिस के मौसम में सिर्फ हमें ही नहीं बल्कि, सेलिब्रिटीज को भी ये फ्राइड चीजें पसंद है. एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को भी बारिश में भजिया खाना पसंद है ये हम नहीं बल्कि उनका इंस्टाग्राम पोस्ट बता रहा है. एक्ट्रेस ने अपने पति, डॉ. श्रीराम नेने और छोटे बेटे रयान नेने के साथ मिलकर प्याज भाजिया बनाई, वो भी चार अलग-अलग तरीकों से. एक्ट्रेस ने डीप फ्राइड, शैलो फ्राइड, एयर फ्राइड और बेक्ड तरीके से पकौड़े बनाने का वीडियो शेयर किया है. ये तरीके उनके लिए बेस्ट हैं जो पकौड़े तो खाना चाहते हैं लेकिन तेल होने के कारण नहीं खा पाते हैं. अगर आप भी डाइट पर हैं तो माधुरी द्वारा बताई इन रेसिपीज को ट्राई कर सकते हैं.
यहां देखें वीडियोः
ये भी पढ़ें- शौक से खाते हैं सोया चाप तो एक बार जरूर देख लें इसे बनाने का प्रोसेस, वीडियो देखने के बाद खाने से पहले सौ बार सोचेंगे
वीडियो की शुरूआत एक्ट्रेस के ये कहने से होती है कि बारिश के मौसम में गर्मागरम भजिया और चाय मुझे बहुत पसंद है. जब बारिश होती है तो भजिया खाने में बहुत मजा आता है. इस वीडियो में एक बाउल में कटे प्याज, बेसन, हल्दी, नमक, लाल मिर्च पाउडर और तेल को मिक्स करते हुए देखते हैं. फिर इन्हें तेल में डीप फ्राई किया जाता है. कुछ को शैलो फ्राई, कुछ को एयर फ्राई और कुछ को बेक्ड. फिर एक्ट्रेस के पति को इनका टेस्ट लेते देखा जा सकता है.
अगर आप भी एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित द्वारा शेयर वीडियो को देख कर क्रेव कर रहे हैं तो हमने आपको कवर किया है. स्वादिष्ट भजिया की रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.
Monsoon में बीमारियों के संक्रमण से कैसे रहें सुरक्षित, बता रहे हैं हेल्थ एक्सपर्ट्स
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं