Skin Care Tips: हम जो खाते हैं वैसी ही सेहत होती है. यह बात आपकी त्वचा (Skin Care) के लिए भी सटीक है. आप जो खाते हैं वह आपकी त्वचा को भी प्रभावित करता है. त्वचा का बचाव करने के लिए यह जरूरी है कि पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ का सेवन किया जाए. इससे आपके शरीर में नमी बनी रहती और सूखेपन से बचाव होता है. गर्मी हो या सर्दी त्वचा की सफाई (Skin Care Tips in Hindi) अनिवार्य है. अगर त्वचा साफ करने के बाद थोड़ी कठोर हो जाती है, तो शायद इसका मतलब यह हो सकता है कि त्वचा (Skincare Routine) पर इस्तेमाल किया गया क्लिंजर सही नहीं है. तेल आधारित क्लिंजर का प्रयोग करें, क्योंकि यह त्वचा में नमी (Glowing And Healthy Skin) बनाए रखने में मदद करता है. फल, नट्स, हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करें. यह आपके पाचन तंत्र को मजबूत करती है और साथ-साथ आपकी त्वचा को चमकने में भी मदद करती है. त्वचा की सुंदरता (Skin Care During Summer Season) के लिए गाजर का सेवन करें. यह विटामिन-ए का समृद्ध स्रोत है और यह आपके लिए सुंदरता के एजेंट जैसा है. मछली, अंगूर, एवोकैडो ब्रोकोली और बेरी त्वचा के लिए बहुत उपयोगी होते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं ऐसे 5 सुपरफूड के बारे में जो आपकी त्वचा को बनाएंगे ग्लोइंग और हेल्दी.
Summer Weight Loss: गर्मियों में वजन कम कैसे करें? बस डाइट में शामिल करें ये 4 चीजें...
Turmeric For Skin: अपनाएं नेचुरल एंटी एजिंग हल्दी फेसपैक, पढ़ें हल्दी के फायदे...
5 आहार जो स्किन के लिए हैं अच्छे (Here Are 5 Everyday Superfoods For Your Skin)
त्वचा को ग्लोइंग बनाएगा अंडा : हम सभी जानते हैं कि अंडे प्रोटीन से समृद्ध होते हैं. अंडे का सफेद भाग प्रोटीन और एल्ब्यूमिन से भरपूर होता है, जिसमें स्किन टोनिंग गुण होते हैं. इन गुणों के कारण यह दाग-धब्बे मुक्त त्वचा को बढ़ावा देने में भी मदद करता है. सूरज की किरणों से नुकसान, प्रदूषण, अत्यधिक धूम्रपान और शराब, मोटापा, तेजी से वजन कम करना, अस्वस्थ जीवनशैली, केमिकल बेस्ड स्किन प्रोडक्ट का उपयोग, निर्जलीकरण और मुक्त कण त्वचा के इलास्टिन और कोलेजन को नुकसान पहुंचा सकते हैं. जिससे स्किन सैगिंग, पिंपल, ऑयली स्किन, झुर्रियों और दाग-धब्बे जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. एग व्हाइट फेस मास्क से स्किन में कसावट आती है और यह स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल सोख लेता है. यहां तक कि अंडे की सफेदी में मौजूद विटामिन और मिनरल त्वचा के लिए फायदेमंद हो सकते हैं. यह घर का बना फेस मास्क आपको शाइनी और सॉफ्ट स्किन देने में मदद कर सकता है.
Summer Skin Problems! अपनाएं बस 2 चीजों से बनने वाले 4 फेस मास्क...
Summer Skin Tips: यह घर का बना फेस मास्क आपको शाइनी और सॉफ्ट स्किन देने में मदद कर सकता है.
गाजर खाने से निखेगी त्वचा : गाजर पेट की समस्याओं को दूर कर खून की सफाई करता है. जाहिर है कि ऐसे में स्किन भी अच्छी रहेगी और कील-मुंहासों से छुटकारा मिल जाएगा. गाजर में भरपूर मात्रा में विटामिन A पाया जाता है. आंखों की अच्छी सेहत के लिए विटामिन A बहुत ही जरूरी है. यही नहीं गाजर में मौजूद बीटा कैरोटीन मोतियाबिंद से आंखों की रक्षा कर उनकी देखभाल करता है. जिन लोगों की नजर कमजोर होती है उन्हें रोजाना गाजर खाने की सलाह दी जाती है.
गर्मियों में त्वचा को न होने दें बेजान, अपनाएं घरेलू नुस्खे...
ऑयली स्किन... अब और नहीं, घर पर ही बनें ये फेस मास्क आएंगे काम
Summer Skin Tips: गाजर में मौजूद बीटा कैरोटीन मोतियाबिंद से आंखों की रक्षा कर उनकी देखभाल करता है.
बादाम देगा त्वचा को नई जान: बादाम आपके शरीर में प्रोटीन, विटामिन, मिनरल्स सारी चीजों की कमी को दूर करता है. बादाम से आपकी स्किन भी अच्छी रहती है. बादाम याददाश्त मज़बूत करने के लिए रामबाण माना जाता है. बादाम एक ऐसा ड्राईफ्रूट है जो सिर्फ किसी भी खाने को लजीज़ बनाने में ही नहीं बल्कि कई बीमारियों से बचाने में भी बेहद कारगर साबित होता है. सर्दियों में बादाम खाने की सलाह आपको बचपन से दी जाती होगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके क़रीबी आखिर क्यों बादाम को आपकी दिनचर्या में शामिल करने की सलाह देते हैं. बादाम का दूध आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद है. बादाम का दूध शरीर के ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखता है. विटामिन A की पोष्टिकता से भरपूर बादाम का दूध आपकी आंखों की सेहत बनाए रखता है. बादाम के दूध में भरपूर मात्रा में विटामिन D और कैल्शियम होता है, जिससे हड्डियां मजबूत बनती हैं. बादाम का दूध ना सिर्फ पेट की गैस से बल्कि पेट की और काफी बीमारीयों से भी छुटकारा दिलाता है. बादाम का दूध बनाने के लिए रात भर बादाम भिगोकर रखें. बादाम के छिलके उतार लें. ब्लेंडर में पानी और छिले हुए बादाम डालकर पतला पेस्ट बना लें. बादाम का दूध तैयार है.
Skincare Tips: क्या है बॉलीवुड स्टार्स की Gorgeous Skin का नुस्खा...
चेहरे पर चमक लाएंगे ये घरेलू फेस पैक आज ही करें ट्राई
Summer Skin Tips: विटामिन A की पोष्टिकता से भरपूर बादाम का दूध आपकी आंखों की सेहत बनाए रखता है..
कद्दू के बीज: कद्दू के बीज आपको मुंहांसे हैं और आप इनसे परेशान हो रहे हैं, तो कद्दू के बीज आपकी मदद कर सकते हैं. कद्दू में विटामिन सी, विटामिन ए और जिंक भरपूर मात्रा में होते हैं. जो मुंहासों को दूर करने में मददगार हैं.
Skincare: स्किन को हेल्दी और शाइनी बनाने में टमाटर कैसे है फायदेमंद, जानिए
Pimple Problem? ये 2 चीजें करेंगी मुंहासे दूर, चेहरे से दाग हटाएगा ये घरेलू नुस्खा
डार्क चॉकलेट देगी स्किन को नई चमक: डार्क चॉकलेट आपकी स्किन के लिए बहुत अच्छी साबित हो सकती है. डार्क चॉकलेट में फ्लैवेनोल और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो बढ़ती उम्र के प्रभावों को दूर कर त्वचा को जवां बनाए रखते हैं. इतना ही नहीं चॉकलेट में एंटी-इन्फ्लामेटरी होती है, जिसकी वजह से यह रूखी और सेंसटिव त्वचा के लिए बिल्कुल उपयुक्त होती है. कोको तनाव से लड़ने और मनोदशा में सुधार के लिए जाना जाता है. इसका वजन घटाने पर प्रत्यक्ष प्रभाव हो सकता है, क्योंकि तनाव का स्तर आपके पेट के चारों ओर वसा के लिए सीधे आनुपातिक हो सकता है. जब आप तनाव में होते हैं, तो आपके पास उचित तरीके से काम करने की ऊर्जा नहीं होती है, जो वजन घटाने में भी बाधा डाल सकती है.
How to Remove Hair from Face: अनचाहे बाल हटाने के 5 घरेलू उपाय
Nutmeg (Jaiphal) For Skin: जायफल करेगा कमाल, त्वचा में आएगा नया निखार...
तो इन सुपरफूड्स को अपने आहार में शामिल करें और त्वचा को दें नई जान. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आहार में किसी भी तरह का बदलाव डॉक्टर की सलाह के बाद ही किया जाए. डॉक्टर आपके शरीर को बेहतर जानता है. इसलिए डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही आहार में बदलाव करें.
और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें.
ये भी पढ़ें -
High Blood Pressure: क्या हाई बीपी के मरीज आलू खा सकते हैं? यहां पढ़ें आलू के फायदे और नुकसान
क्यों नहीं करनी चाहिए चाय से दिन की शुरुआत, सुबह खाली पेट चाय पीने के नुकसान...
Fenugreek Water For Diabetes: कैसे करें मेथी दाना से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल
Eating Eggs in Summer: क्या गर्मियों में अंडे का सेवन आपके स्वास्थ के लिए ख़राब है?
Fibre-Rich Snacks: नहीं करेगा फ्राइड फूड खाने का मन, सेहत का खजाना हैं यह 3 हेल्दी स्नेक्स...
Weight Loss: ये 3 Protein-Rich Soups कम करेंगे बैली फैट
Stress management: तो स्ट्रेस से बचने के लिए क्या करती हैं बॉलीवुड अदाकारा दिशा पटानी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं