शिल्पा शेट्टी ((Shilpa Shetty) की फिल्मों के तो आपको पसंद होंगी ही साथ ही हो सकता है कि आप शिल्पा शेट्टी की फिटनेस (Shilpa Shetty's Fitness) के भी दीवाने हों. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के जलवे तो आप अक्सर देखते ही होंगे. अगर आप शिल्पा शेट्टी को फॉलो करते हैं तो आपको ये भी पता होगा कि शिल्पा शेट्टी एक फूडी भी हैं. शिल्पा शेट्टी कुंद्रा को जब भी मौका मिलता है तो वह लजीज खाने का मौका कभी नहीं छोड़ती हैं. अक्सर वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फूड, फिटनेस के टिप्स और वीडियो शेयर करती रहती हैं. खासकर संडे के दिन वह लजीज खाने का खूब मजा लेती हैं. उनकी फिटनेस को देखकर लोग सोचते हैं कि शिल्पा शेट्टी डाइट (Shilpa Shetty's Diet) क्या फॉलो करती हैं. लेकिन हम जो यहां बताने वाले हैं इससे आप हैरान हो जाएंगे. जी हां, शिल्पा शेट्टी जमकर पेनकेक्स, चॉकलेट, टोस्ट, अंडे खाती हैं. ऐसी ही एक पोस्ट उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. जिसमें वह अपने पति राज कुंद्रा, बेटे विआन के साथ लंडन में ब्रेकफास्ट में फ्रेंच टोस्ट, पैनकेक्स खाती हुईं नजर आ रही हैं.
बॉलीवुड के वो गाने जो बढ़ा देंगे आपकी भूख, चिकन से लेकर जलेबी तक का स्वाद आएगा याद
Superfoods of 2019: इस साल टॉप ट्रेंडिंग रहे ये 5 सुपरफूड्स, जिनके फायदों ने किया हैरान
उन्होंने इस शानदार पल का एक छोटा सा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. शिल्पा शेट्टी सुपरहिट बॉलीवुड (Bollywood) सितारों से सबसे अलग हैं. जिस तरीके से वह अपनी फिटनेस और फूड प्रेम (Food Love) को मैनेज करती हैं वह काफी प्रशंसनीय है.
Celebrity Secret: तो ये हैं यामी गौतम के ब्यूटी सीक्रेट, पार्लर नहीं ये घरेलू नुस्खे करती हैं यूज
शिल्पा शेट्टी इस समय लंदन में हैं और लजीज खाने का तुफ्त उठा रही हैं. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) उन लोगों के लिए हमेशा ही प्रेरणा रही हैं जो अपनी डाइट को लेकर खतरनाक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. शिल्पा शेट्टी की फिटनेस का राज उनकी सोशल मीडिया से पता लग जाता है. शिल्पा खाने की काफी शौकीन हैं वह खुद कई नई रेसिपीज बनाती हैं. साथ ही उनके कई फूडी पोस्ट भी इस बात के गवाह हैं कि वह खाने को लेकर कोई भी कोताही नहीं बरतती हैं. हाल ही के पोस्ट में उन्होंने बेटे विहान और पति राज कुंद्रा के साथ कुछ इस तरह से खाने का लुफ्त के साथ उठाया... नीचे देखिए वीडियो कैसे उन्होंने इस खूबसूरत पल को इंजॉय किया.
Celebrity Secret: खुल गया आलिया भट्ट की दमकती त्वचा का राज, निकला इतना सरल!
आखिर क्यों मल्लिका चाहती हैं कि लोग वेजिटेरियन हो जाएं!
शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बेटे विहान और पति राज कुंद्रा के साथ लंदन में ब्रेकफास्ट कर रही हैं. वीडियों के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि रानियों के देश लंदन में रानी की तरह नाश्ता कर रहे हैं. वह आगे लिखती हैं कि वह पैनकेक्स, फ्रेंच टोस्ट, अंडे, मैस्ड एवोकाडो, स्मोक्ड सोलमन पर टूट पड़ी हैं, और इतना खा चुकी हैं कि अब उन्हें उठाने के लिए क्रेन की जरूरत है.
Celebrities Diet Plan: सुनील शेट्टी के फिटनेस सीक्रेट, डाइटिंग नहीं जरूरी, खूब खाते हैं चावल
गोल-मटोल एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा कैसे हो गई स्लिम-ट्रीम, जानिए
शिल्पा शेट्टी के इस वीडियो पर फैंस के खूज सारे कॉमेंट्स भी आए हैं. जैकलीन ने लिखा कि "नहीं... मुझे जलन हो रही है.' शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) टेलीविजन पर एक्टिव रहने के साथ ही सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, और अकसर उनकी फोटो तथा वीडियो सोशल मीडिया पर पसंद भी किए जाते हैं. जल्द ही शिल्पा शेट्टी भाग्यश्री के बेटे के साथ भी फिल्म में नजर आएंगी.
और खबरों के लिए क्लिक करें
इन 4 फूड्स को एक साथ खाने से होंगे कमाल के फायदे! जानें डाइट में कैसे करें शामिल
Food Trend 2019: जानें वह 8 फूड ट्रेंड्स जिनका जायका इस साल आपकी जुबान से नहीं उतरा
Side Effects Of Tea: ज्यादा चाय पीने से होते हैं कई नुकसान! पेट से लेकर दिल तक को खतरा
Cardamom: हरी और काली इलायची में से स्वास्थ्य के लिए कौन सी है ज्यादा फायदेमंद, जानें इनके गजब फायदे
Winter Diet: सर्दियों में ये 8 चीजें हैं स्वास्थ्य के लिए रामबाण! डाइट में शामिल कर देंखें कमाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं