Ganesh Chaturthi 2019: हर साल भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष चतुर्थी को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाता हैं. इस साल 2019 में 2 सितंबर को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया गया. इस मौक पर सोशल मीडिया व्हाट्सअप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर वगैरह पर गणेश चतुर्थी की शुभकामनाओं को जमकर साझा किया गया. अब पूरे 10 दिनों तक गणपति बप्पा के भजन, गणेश आरती, गणेश मंत्रों का जाप होता रहेगा. इस बीच गणेश जी से जुड़ी कई कहानियां भी सुनी और सुनाई जाएंगी. तो चलिए आज हम आपको सुनाते हैं एक कहानी कि कैसे गणपति बप्पा का एक दांत टूटा. हो सकता है कि आपने परशुराम से युद्ध वाली कहानी सुनी हो, लेकिन हम आपको बताते हैं एक दूसरी कहानी जिसके अनुसार बप्पा ने खुद ही अपना दांत तोड़ दिया था.
Ganesh Chaturthi 2019: गणेश चतुर्थी के मौके पर मोदक को दें थोड़ा ट्विस्ट, ट्राई करें ये रेसिपीज
गणेश जी की कहानी : कैसे बनें गणपति बप्पा एकदंत | Ganesh Katha : Why is Lord Ganesha called Ekdant ?
बात उस समय की है जब महर्षि वेदव्यास महाभारत लिखने के लिए बैठे, तो उन्हें एक ऐसे व्यक्ति की जरूरत थी जो उनके मुख से निकले हुए महाभारत की कहानी को लिखे. इस कार्य के लिए उन्होंने श्री गणेश जी को चुना. गणेश जी भी इस बात के लिए मान गए पर उनकी एक शर्त थी कि पूरा महाभारत लेखन को एक पल के लिए भी बिना रुके पूरा करना होगा. गणेश जी ने कहा कि अगर आप रुकेंगे तो मैं भी लिखना बंद कर दूंगा.
Ganesh Chaturthi 2019: जानें गणेश चतुर्थी का महत्व और पूजा का शुभ समय, क्यों बनाए जाते हैं मोदक
जब कद्दू से निकले गणपति बप्पा, वीडियो ने टिकटॉक पर मचाई धूम, बार-बार देखा गया...
Ganesh Katha : कहते हैं कि महाभारत के लेखन में पूरे 3 साल लगे थे.
अब महर्षि नें एक शर्त और रखी कि गणेश जी जो भी लिखेंगे वह उसे समझ कर ही लिखेंगे. गणेश जी भी शर्त मान गए. अब दोनों ने काम शुरू किया और महाभारत के लेखन का काम प्रारंभ हुआ. कुछ देर लिखने के बाद अचानक से गणेश जी की कलम टूट गई. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि महर्षि बहुत तेजी से बोल रहे थे. अब अपने काम में बाधा को दूर करने के लिए गणपति ने अपने एक दांत को तोड़ दिया और स्याही में डूबा कर महाभारत की कथा लिखने लगे.
Modak Recipe: गणपति को करें प्रसन्न, ऐसे बनाएं मोदक
Ganpati Bappa Morya!
और खबरों के लिए क्लिक करें.
Weight Loss: प्रोटीन से भरपूर ये सब्जियां घटायेंगी वजन, कम करेंगी बैली फैट
फल और सब्जियां खाने के इन फायदों के बारे में जानकर हैरान हो जाएंगे आप...
Cooking Tips: 4 चीजों से तैयार यह Protein-Rich Sandwich कम करेगा वजन!
ये हेल्दी होममेड ड्रिंक्स आपको रखेंगी फिट, बैली फैट को करेंगी कम
खाना ठीक से नहीं होता हजम? ये लेमनेड दे सकता है फायदा
सर्दियों में आसानी से कम होगा वजन, डाइट में शामिल करें प्रोटीन से भरपूर ये 3 खाद्य पदार्थ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं