विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2019

Ganesh Katha: परशुराम ने नहीं, खुद बप्पा ने तोड़ा था अपना दांत, जानिए क्यों... 

Ganesh Chaturthi 2019: अब पूरे 10 दिनों तक गणपति बप्पा के भजन, गणेश आरती, गणेश मंत्रों का जाप होता रहेगा. इस बीच गणेश जी से जुड़ी कई कहानियां भी सुनी और सुनाई जाएंगी.

Ganesh Katha: परशुराम ने नहीं, खुद बप्पा ने तोड़ा था अपना दांत, जानिए क्यों... 
Ganesh Katha: गणपति को एकदंत क्यों कहा जाता है, इसके पीछे कई कहानियां हैं.

Ganesh Chaturthi 2019: हर साल भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष चतुर्थी को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाता हैं. इस साल 2019 में 2 सितंबर को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया गया. इस मौक पर सोशल मीडिया व्हाट्सअप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर वगैरह पर गणेश चतुर्थी की शुभकामनाओं को जमकर साझा किया गया. अब पूरे 10 दिनों तक गणपति बप्पा के भजन, गणेश आरती, गणेश मंत्रों का जाप होता रहेगा. इस बीच गणेश जी से जुड़ी कई कहानियां भी सुनी और सुनाई जाएंगी. तो चलिए आज हम आपको सुनाते हैं एक कहानी कि कैसे गणपति बप्पा का एक दांत टूटा. हो सकता है कि आपने परशुराम से युद्ध वाली कहानी सुनी हो, लेकिन हम आपको बताते हैं एक दूसरी कहानी जिसके अनुसार बप्पा ने खुद ही अपना दांत तोड़ दिया था. 

No-Cook Coconut Poha Recipe: बिना पकाए तैयार होगा पोहा, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने साझा की यह नो-कुक पोहा रेसिपी


गणेश जी की कहानी : कैसे बनें गणपति बप्पा एकदंत | Ganesh Katha : Why is Lord Ganesha called Ekdant ?

बात उस समय की है जब महर्षि वेदव्यास महाभारत लिखने के लिए बैठे, तो उन्हें एक ऐसे व्यक्ति की जरूरत थी जो उनके मुख से निकले हुए महाभारत की कहानी को लिखे. इस कार्य के लिए उन्होंने श्री गणेश जी को चुना. गणेश जी भी इस बात के लिए मान गए पर उनकी एक शर्त थी कि पूरा महाभारत लेखन को एक पल के लिए भी बिना रुके पूरा करना होगा. गणेश जी ने कहा कि अगर आप रुकेंगे तो मैं भी लिखना बंद कर दूंगा.

जब कद्दू से निकले गणपति बप्पा, वीडियो ने टिकटॉक पर मचाई धूम, बार-बार देखा गया...

scc3u9no

Ganesh Katha : कहते हैं कि महाभारत के लेखन में पूरे 3 साल लगे थे. 

अब महर्षि नें एक शर्त और रखी कि गणेश जी जो भी लिखेंगे वह उसे समझ कर ही लिखेंगे. गणेश जी भी शर्त मान गए. अब दोनों ने काम शुरू किया और महाभारत के लेखन का काम प्रारंभ हुआ. कुछ देर लिखने के बाद अचानक से गणेश जी की कलम टूट गई. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि महर्षि बहुत तेजी से बोल रहे थे. अब अपने काम में बाधा को दूर करने के लिए गणपति ने अपने एक दांत को तोड़ दिया और स्याही में डूबा कर महाभारत की कथा लिखने लगे. 

Ganpati Bappa Morya!

और खबरों के लिए क्लिक करें. 

Weight Loss: प्रोटीन से भरपूर ये सब्जियां घटायेंगी वजन, कम करेंगी बैली फैट

फल और सब्जियां खाने के इन फायदों के बारे में जानकर हैरान हो जाएंगे आप...

Cooking Tips: 4 चीजों से तैयार यह Protein-Rich Sandwich कम करेगा वजन!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com