Flaxseed Oil Benefits For Health: अलसी को स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि अलसी का तेल भी स्वास्थ्य गुणों से भरपूर है. अलसी का तेल फ्लैक्ससीड ऑयल के नाम से जाना जाता है. अलसी के तेल में औषधीय गुण पाए जाते हैं. अलसी में लिगनेंस एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो कैंसर, डायबिटीज और हार्ट प्रॉब्लम के रिस्क को कम करने में मदद करते हैं. इतना ही नहीं अलसी में ओमेगा-3 फैटी एसिड, मैग्नीशियम और विटामिन बी जैसे गुण पाए जाते हैं. जो शरीर को कई बीमारियों से बचाने में मदद कर सकते हैं. एनीमिया के शिकार लोगों के लिए अलसी काफी फायदेमंद मानी जाती है. अलसी के तेल को जोड़ों के दर्द से राहत पाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. अलसी को आप अपने खाने में कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं. ओट्स दलिया या सलाद में डालकर, या भी तेल को कुकिंग में इस्तेमाल करके. अलसी का सेवन करने से शुगर को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है. अलसी और अलसी के तेल के सेवन से बढ़े हुए वजन को कम किया जा सकता है. अलसी केवल स्वास्थ्य के लिए ही फायदेमंद नहीं मानी जाती, बल्कि इसमें पाए जाने वाले विटामिन त्वचा को निखारने में भी मदद कर सकते हैं. तो चलिए आज हम आपको अलसी से मिलने वाले स्वास्थ्य लाभों के बारे में बताते हैं.
अलसी के तेल के फायदेः (Alsi Ke Tel Ke Fayde)
1. कोलेस्ट्रॉलः
कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की समस्या से परेशान हैं तो अलसी का तेल आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की वजह से दिल से जुड़ी बीमारियां और स्ट्रोक होने का खतरा काफी बढ़ सकता है. अलसी में ओमेगा 3 फैटी पाया जाता है जो कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है.
कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की समस्या से परेशान हैं तो अलसी का तेल आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.
2. वजन घटानेः
मोटापे की समस्या से पीड़ित लोगों के लिए अलसी और अलसी का तेल रामबाण साबित हो सकता है. अगर आप अपने बढ़े हुए वजन को कम करना चाहते हैं तो अलसी का तेल आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. अलसी में मौजूद ओमेगा 3 फैटी एसिड फैट को बर्न करने में मदद करते हैं. जिससे शरीर की बढ़ी हुई चर्बी को आसानी से कम किया जा सकता है.
3. सूजनः
अलसी में म्यूसिलेज पाया जाता है जो शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करता है. इतना ही नहीं अलसी के सेवन या तेल के इस्तेमाल से शरीर की किसी भी तरह की सूजन से छुटकारा मिल सकता है.
4. गठियाः
अलसी का नियमित तौर पर सेवन करने से गठिया की बीमारी से राहत पाई जा सकती है. अलसी के तेल में ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है जो आर्थराइटिस जैसी बीमारी को दूर करने में मदद कर सकता है.
5. पाचनः
अलसी के बीज और तेल में फाइबर की काफी मात्रा में होती है जो गैस और कब्ज की समस्या को दूर करने में मदद कर सकता है. अलसी के सेवन से पेट संबंधी समस्याओं को कम किया जा सकता है.
6. बालोंः
अलसी के तेल में विटामिन और मिनरल्स जैसे तत्व पाए जाते हैं जो हेल्दी बालों के लिए जरूरी होते हैं. इसके अलावा इसमें मौजूद ओमेगा 3 फैटी एसिड बालों को पोषण देते हैं. जिससे बाल लंबे चमकदार बन सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं