
भले ही आप वादे के पक्के हों और एक बार कमिटमेंट करने के बाद किसी न सुनते हों, फिर भी हम आपसे शर्त लगा कर कह सकते हैं कि कुछ वादे तो पक्का ऐसे हैं, जिन्हें आप करते हैं और तोड़ देते हैं। फर्क बस यह है कि ये वादे आप किसी और से नहीं, खुद से करते हैं। तो पेश है ऐसे 5 वादों की लिस्ट जो आपने खुद से कई बार किए और हां तोड़ भी दिए...
एलोवेरा के 10 फायदे, बालों को दे मजबूती, त्वचा को दे नई चमक और कम करे मोटापा...
स्मोकिंग कल से बंद
ये तो शायद आपको भी नहीं पता कि आपने खुद से कितनी बार ये वादा किया कि ‘कल से' आप स्मोकिेंग छोड़ देंगे। पर वो कल जाने कब आएगा। शायद कभी-कभी आ भी जाता होगा, लेकिन उसके कुछ दिन बाद ही ‘कल की बात' हो जाता होगा।
बाहर का खाना बंद
अगर आप एक अर्ली राइजर नहीं हैं और सुबह उठने के लिए आप कम से कम 5 स्नूज तो लगा ही लेते हैं, तो इस बात में कोई संदेह नहीं कि आप खुद से जाने कितनी ही बार ये वादा कर चुके होंगे कि आप ‘कल सुबह 6 बजे उठेंगे और वॉक पर, जिम जाना या योगा करना शुरू करेंगे'। पर इस बात का भी हमें यकीन है कि 5 या छह दिन से ज्यादा ये वादा भी टिक नहीं पाता होगा।
Weight Loss: ये 3 Protein-Rich Soups कम करेंगे बैली फैट
पैसे बचाओ...
Skincare Tips: क्या है बॉलीवुड स्टार्स की Gorgeous Skin का नुस्खा...
फैमिली टाइम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं