ऐसे 5 वादे, जिन्‍हें आप करते हैं, बस तोड़ देने के लिए 

कुछ वादे तो पक्‍का ऐसे हैं, जिन्‍हें आप करते हैं और तोड़ देते हैं। फर्क बस यह है कि ये वादे आप किसी और से नहीं, खुद से करते हैं। तो पेश है ऐसे 5 वादों की लिस्‍ट जो आपने खुद से कई बार किए और हां तोड़ भी दिए...

ऐसे 5 वादे, जिन्‍हें आप करते हैं, बस तोड़ देने के लिए 

प्रतीकात्मक तस्वीर

भले ही आप वादे के पक्‍के हों और एक बार कमिटमेंट करने के बाद किसी न सुनते हों, फिर भी हम आपसे शर्त लगा कर कह सकते हैं कि कुछ वादे तो पक्‍का ऐसे हैं, जिन्‍हें आप करते हैं और तोड़ देते हैं। फर्क बस यह है कि ये वादे आप किसी और से नहीं, खुद से करते हैं। तो पेश है ऐसे 5 वादों की लिस्‍ट जो आपने खुद से कई बार किए और हां तोड़ भी दिए...

एलोवेरा के 10 फायदे, बालों को दे मजबूती, त्वचा को दे नई चमक और कम करे मोटापा...

स्‍मोकिंग कल से बंद


ये तो शायद आपको भी नहीं पता कि आपने खुद से कितनी बार ये वादा किया कि ‘कल से' आप स्‍मोकिेंग छोड़ देंगे। पर वो कल जाने कब आएगा। शायद कभी-कभी आ भी जाता होगा, लेकिन उसके कुछ दिन बाद ही ‘कल की बात' हो जाता होगा। 

बाहर का खाना बंद

हर बार जब आप बुखार, दस्‍त या किसी और बीमारी के बाद ठीक होते हैं, तो यकीनन डॉक्‍टर की बातों से इतने प्रभावित हो जाते हैं कि खुद से ऐसा वादा कर देते हैं, जो आप निभा ही नहीं सकते। जानते हुए कि आप इस वादे को पूरा नहीं कर सकते, फिर भी आप एक बार और हिम्‍मत कर लेते हैं- एक और वादा करने और तोड़ने की।
एक गिलास गर्म पानी, दूर करेगा कई परेशानी... गर्म पानी पीने के 10 फायदे

एक्‍सरसाइज कल से पक्‍का

अगर आप एक अर्ली राइजर नहीं हैं और सुबह उठने के लिए आप कम से कम 5 स्‍नूज तो लगा ही लेते हैं, तो इस बात में कोई संदेह नहीं कि आप खुद से जाने कितनी ही बार ये वादा कर चुके होंगे कि आप ‘कल सुबह 6 बजे उठेंगे और वॉक पर, जिम जाना या योगा करना शुरू करेंगे'। पर इस बात का भी हमें यकीन है कि 5 या छह दिन से ज्‍यादा ये वादा भी टिक नहीं पाता होगा। 


पैसे बचाओ...

ये वह वादा है, जो आप खुद से हर महीने के लास्‍ट वीक में करते हैं। पूरे महीने खुद को जाने कितने ही बहाने देकर आप जमकर खर्च कर लेते हैं या फिर चाहे-अनचाहे हर महीने आपसे वेतन का वह हिस्‍सा खर्च हो ही जाता हो, जो आपने बचत के नाम से अलग किया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

फैमिली टाइम 

क्‍या कहा, आप पिछले हफ्ते ही फैमिली से मिलने जाने वाले थे, लेकिन किसी काम की वजह से कैंसल हो गया... अब देखिए न ये भी उन पांच वादों में से एक बनता जा रहा है, जो आप करते हैं और तोड़ देते हैं। यकीनन काम का बोझ और समय की कमी आजकल फैमिली टाइम को कम करती जा रही है। हम सब इस कमी को महसूस भी कर रहे हैं, तभी तो आप गाहे-बगाहे खुद से वादा करते हैं कि अब से आप परिवार को और अधिक समय देंगे, लेकिन ऐसा कुछ हो नहीं पाता। काम और कई दूसरी वजहों से ये वादा भी आप नहीं कर पाते पूरा...
और नुस्खों के लि‍ए क्लिक करें.