
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सामने आया 'अक्सर 2' का ट्रेलर
जरीन के साथ रोमांस करते दिखे गौतम रोडे और अभिनव शुक्ला
6 अक्टूबर को रिलीज होगी 'अक्सर 2'
ये भी पढ़ें: 'मैसेंजर ऑफ गॉड' को मिली 20 साल की सजा, ट्विटर पर आया ऐसा रिएक्शन

'अक्सर 2' के ट्रेलर में गौतम रोडे, जरीन खान और अभिनव शुक्ला.
सलमान खान के साथ फिल्म 'वीर' से डेब्यू करने वाली जरीन फिल्मों में कुछ खास पहचान बनने में नाकामयाब रहीं. ऐसे में उन्होंने बोल्डनेस का सहारा लिया. फिल्म 'हेट स्टोरी 3' में जरीन बोल्ड अवतार में दर्शकों के सामने आईं, मगर ये फिल्म भी दर्शकों को लुभाने में नाकामयाब रहीं. देखना दिलचस्प होगा कि 'अक्सर 2' में जरीन क्या कमाल दिखा पाती हैं?
देखें, 'अक्सर 2' का ट्रेलर
अनंत महादेवन के निर्देशन और नरेंद्र बजाज और चिराग बजाज द्वारा निर्मित यह फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज होगी. सिद्धिविनायक क्रिएशन द्वारा प्रस्तुत फिल्म का संगीत मिथुन द्वारा रचित है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...