
सलमान खान की 'वीर' से डेब्यू किया था जरीन खान ने
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सलमान की हीरोइन रह चुकी हैं
कैटरीना कैफ जैसा है लुक
ओवरवेट को लेकर रही थीं सुर्खियों में
देखें, 'अक्सर 2' का ट्रेलर...
क्लाइमेक्ट शूट के दौरान गौतम और अभिनव ने जरीन पर प्रैंक खेलने का फैसला लिया. लेकिन उन्होंने जरीन को बुरी तरह से डरा दिया. हुआ यूं कि जरीन अपनी वैन में बैठी थीं और अपने डायलॉग पर नजर दौड़ा रही थीं. तभी अभिनव उनके पास दौड़ते हुए आए और बोले गौतम का एक्सीडेंट हो गया है और वे घायल हैं. जरीन हक्की-बक्की रह गईं और वे गौतम को देखने के लिए दौड़ीं. गौतम जमीन पर पड़े थे और खून जैसा कुछ उनके चेहरे पर था. डर के मारे जरीन चिल्लाने लगीं और तभी देखा कि गौतम मुस्करा रहे हैं और सभी हंसने लगे.
पढ़ें: सेंसर बोर्ड फिर हुआ संस्कारी, कहा-टीवी पर दिखाने लायक नहीं है जरीन खान का यह गाना
जरीन खान को मिनी हार्ट अटैक आ चुका था, और वे दोनों पर खूब चिल्लाने लगीं. लेकिन कुछ संभलने के बाद वे हंसने लगीं. ‘अक्सर-2’ को अनंत नारायण महादेवन ने डायरेक्ट किया और फिल्म कल रिलीज होने वाली है. फिल्म में पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी श्रीसंत भी नजर आएंगे.
VIDEO: अभिनेता विद्या बालन से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं