यह ख़बर 26 दिसंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

योग जीवन जीना सिखाता है : अनुपम खेर

खास बातें

  • अभिनेता अनुपम खेर का मानना है कि योग को जीवन का हिस्सा बनाना जरूरी है क्योंकि लोग जीना भूल गए हैं।
मुम्बई:

अभिनेता अनुपम खेर का मानना है कि योग को जीवन का हिस्सा बनाना जरूरी है क्योंकि लोग जीना भूल गए हैं।

57 वर्षीय अनुपम खेर ने मंगलवार को यहां वर्ल्ड हाउसहोल्डर योग समारोह में कहा, "योग हर जगह पहुंचना चाहिए लेकिन मेरा सोचना है कि पहले ये उन लोगों के पास पहुंचना चाहिए जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है।"

"हम जीना भूल गए हैं। जीवन जीना बहुत महत्वपूर्ण है। हमें नए सिरे से जीवन की शुरुआत करनी चाहिए।"

उन्होंने कहा, "हमारे दिमाग में बहुत सी चीजें लिख और भर दी जाती हैं और उन्हें मिटाना जरुरी है ताकि नए ज्ञान का संचार हो सके।"

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार अनुपम बहुत जल्द 'चश्मे बद्दूर' के रीमेक और 'मिडनाइट्स चिल्ड्रन' में नजर आएंगे।