विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2017

शाहरुख खान 'रईस' बनी साल की पहली 100 करोड़ के क्‍लब वाली फिल्‍म

शाहरुख खान 'रईस' बनी साल की पहली 100 करोड़ के क्‍लब वाली फिल्‍म
नई दिल्‍ली: गणतंत्र दिवस के बड़े वीकेंड का फायदा उठाते हुए रिलीज की गई शाहरुख खान की फिल्‍म 'रईस' ने आखिरकार 100 करोड़ के क्‍लब में कदम रख दिया है. 7 दिनों की कमाई के बाद यह फिल्‍म 100 करोड़ से ऊपर की कमाई करने वाली फिल्‍म बन गई है और इस क्‍लब में शामिल होने वाली यह फिल्‍म इस साल की पहली फिल्‍म है. गुजरात की पृष्‍ठभूमि पर बनी इस फिल्‍म में शाहरुख खान की मेहनत साफ दिख रही है और शाहरुख को इसके लिए काफी तारीफ मिल रही है. बॉक्‍स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को इस फिल्‍म ने 5.25 करोड़ का बिजनेस किया और इसके बाद 7 दिनों में इस फिल्‍म का कुल बिजनेस 103.50 करोड़ हो गया है. शाहरुख की 'रईस' को बॉक्‍स ऑफिसर पर ऋतिक रोशन की काबिल टक्‍कर देने उतरी. हालांकि काबिल अभी भी इस रेस में काफी पीछे चल रही है.

बॉक्‍स ऑफिसर इंडिया डॉट कॉम के अनुसार बुधवार तक यह फिल्‍म 110 करोड़ का बिजनेस कर सकती है और इसके साथ ही इस फिल्‍म के कलेक्‍शन में गिरावट आनी शुरू होगी. हालां‍कि 9 दिनों के इस हफ्ते में इसका बिजनेस 112 करोड़ पहुंचने की उम्‍मीद थी लेकिन दूसरे हफ्ते का कलेक्‍शन उतना अच्‍छा साबित नहीं हुआ है. 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ने बुधवार को 20.25 करोड़, दूसरे दिन 26.25 करोड़, शुक्रवार को 13 करोड़, शनिवार को 15.50 करोड़ और रविवार को इस फिल्‍म ने 17.25 करोड़ की कमाई की थी.
 
nawazuddin raees 650

वहीं दूसरी तरफ इसी के साथ रिलीज हुई ऋतिक रोशन की फिल्‍म 'काबिल' इस रेस में काफी पीछे चल रही है. बॉक्‍स ऑफिसर इंडिया डॉट कॉम के अनुसार अभी तक काबिल का कुल बिजनेस 61.50 करोड़ का हुआ है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Shahrakh Khan, Raees Collections, Raees 100 Crore, शाहरुख खान, रईस, रईस 100 करोड़ क्‍लब
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com