विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2012

'कैटरीना कैफ को शिफॉन साड़ी में फिल्माना चाहते थे यश चोपड़ा'

'कैटरीना कैफ को शिफॉन साड़ी में फिल्माना चाहते थे यश चोपड़ा'
मुंबई: फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का कहना है कि दिवंगत फिल्म निर्माता यश चोपड़ा अपने निर्देशन में बनी अंतिम फिल्म 'जब तक है जान' के निर्णायक शूट लिए अभिनेत्री कैटरीना कैफ को शिफॉन की साड़ी में अपनी पसंदीदा जगह स्विट्जरलैंड स्थित आल्प्स पहाड़ियों में फिल्माना चाहते थे।

मल्होत्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, हम कैटरीना कैफ को शिफॉन की साड़ी में स्विट्जरलैंड की आल्प्स पहाड़ियों में फिल्माना चाहते थे। उन्होंने मुझसे साड़ी के बारे में बातचीत भी की थी और मुझसे कहा था कि शूटिंग के समय वह मुझे अपने साथ रखना चाहते हैं।

यश चोपड़ा ने रविवार शाम अंतिम सांस ली। वह 'जब तक है जान' की अंधिकाश शूटिंग पूरी कर चुके थे। फिल्म में कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा और शाहरुख खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म 13 नवम्बर को दीवाली पर प्रदर्शित होगी।

मनीष इससे पहले यश की 'दिल तो पागल है' और 'वीर जारा' जैसी फिल्मों में अपने परिधानों का जादू दिखा चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Manish Malhotra, Yash Chopra, Katrina Kaif In Chiffon Sari, Katrina Kaif, मनीष मल्होत्रा, यश चोपड़ा, शिफॉन साड़ी में कैटरीना, कैटरीना कैफ