मुंबई:
आज रिलीज़ हुई है, 'यमला पगला दीवाना 2', और सबसे पहला सवाल जो ज़हन में आता है, वह यह है कि 'यमला पगला दीवाना' के पहले संस्करण की तुलना में 'यमला पगला दीवाना 2' बेहतर है या नहीं... तो शुरुआत करते हैं इसी सवाल के जवाब से... 'यमला पगला दीवाना 2' अपने मूल संस्करण की तुलना में कमज़ोर है...
दरअसल, इस फिल्म की कहानी काफी कमज़ोर है और पहले संस्करण के मुकाबले आपको हंसा पाने में शायद नाकामयाब रहे... 'यमला पगला दीवाना' की कहानी में किरदार बहुत अच्छी तरह गूंथे गए थे, और वन-लाइनर्स भी अच्छे थे, लेकिन 'यमला पगला दीवाना 2' के वन-लाइनर्स आपको शायद न गुदगुदा पाएं...
हालांकि सनी देओल जब-जब, जहां−जहां स्क्रीन पर आते हैं, छाप छोड़ते हैं... उनका एक्शन और किरदार आपको बांधे रखेगा, लेकिन मुश्किल यह है कि धर्मेंद्र, बॉबी देओल, नेहा शर्मा, अन्नू कपूर और क्रिस्टीना के अलावा बाकी किरदार - जैसे, अनुपम खेर, जॉनी लीवर वगैरह - आपको फिल्म में ज़बरदस्ती ठूंसे हुए महसूस होते हैं, इसलिए शायद ये सभी किरदार आपको लुभा न पाएं...
----------------------------------------------------------------------------
फिल्म रिव्यू वीडियो में : 'यमला पगला दीवाना 2' को 2 स्टार
----------------------------------------------------------------------------
कुछ सीन्स और डायलॉग्स ऐसे हैं, जिन्हें यह सोचकर रखा ज़रूर गया होगा कि वे लोगों को शायद पसंद आएंगे, और लोग उनका लुत्फ उठाएंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका... इसके उलट, ऐसे सीन्स की वजह से फिल्म के नंबर घट गए... सिनेमाहॉल से बाहर निकलकर आपको सिर्फ फिल्म का टाइटल सॉन्ग और एक अन्य गीत 'मैं एदां ही नचणा...' शायद याद रहें, क्योंकि बाकी गाने मुझे मज़ेदार नहीं लगे...
धर्मेंद्र अपने अभिनय की कसौटी पर कई बार खरे उतर चुके हैं तो उन्हें भला मैं क्या रेटिंग दूंगा... नेहा शर्मा अपने किरदार में ठीक-ठाक हैं और क्रिस्टीना ने भी अपने किरदार के साथ न्याय किया है...
एक बात और, 'यमला पगला दीवाना' की कहानी पंजाब के इर्द-गिर्द घूमती थी, जो उस फिल्म खासियत थी, लेकिन 'यमला पगला दीवाना 2' की कहानी विदेशी ज़मीन पर खो जाती है, यानि, लोकेशन इस फिल्म को फायदा पहुंचाती नज़र नहीं आई... कुल मिलाकर इस फिल्म के लिए मेरी रेटिंग है 2 स्टार...
दरअसल, इस फिल्म की कहानी काफी कमज़ोर है और पहले संस्करण के मुकाबले आपको हंसा पाने में शायद नाकामयाब रहे... 'यमला पगला दीवाना' की कहानी में किरदार बहुत अच्छी तरह गूंथे गए थे, और वन-लाइनर्स भी अच्छे थे, लेकिन 'यमला पगला दीवाना 2' के वन-लाइनर्स आपको शायद न गुदगुदा पाएं...
हालांकि सनी देओल जब-जब, जहां−जहां स्क्रीन पर आते हैं, छाप छोड़ते हैं... उनका एक्शन और किरदार आपको बांधे रखेगा, लेकिन मुश्किल यह है कि धर्मेंद्र, बॉबी देओल, नेहा शर्मा, अन्नू कपूर और क्रिस्टीना के अलावा बाकी किरदार - जैसे, अनुपम खेर, जॉनी लीवर वगैरह - आपको फिल्म में ज़बरदस्ती ठूंसे हुए महसूस होते हैं, इसलिए शायद ये सभी किरदार आपको लुभा न पाएं...
----------------------------------------------------------------------------
फिल्म रिव्यू वीडियो में : 'यमला पगला दीवाना 2' को 2 स्टार
----------------------------------------------------------------------------
कुछ सीन्स और डायलॉग्स ऐसे हैं, जिन्हें यह सोचकर रखा ज़रूर गया होगा कि वे लोगों को शायद पसंद आएंगे, और लोग उनका लुत्फ उठाएंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका... इसके उलट, ऐसे सीन्स की वजह से फिल्म के नंबर घट गए... सिनेमाहॉल से बाहर निकलकर आपको सिर्फ फिल्म का टाइटल सॉन्ग और एक अन्य गीत 'मैं एदां ही नचणा...' शायद याद रहें, क्योंकि बाकी गाने मुझे मज़ेदार नहीं लगे...
धर्मेंद्र अपने अभिनय की कसौटी पर कई बार खरे उतर चुके हैं तो उन्हें भला मैं क्या रेटिंग दूंगा... नेहा शर्मा अपने किरदार में ठीक-ठाक हैं और क्रिस्टीना ने भी अपने किरदार के साथ न्याय किया है...
एक बात और, 'यमला पगला दीवाना' की कहानी पंजाब के इर्द-गिर्द घूमती थी, जो उस फिल्म खासियत थी, लेकिन 'यमला पगला दीवाना 2' की कहानी विदेशी ज़मीन पर खो जाती है, यानि, लोकेशन इस फिल्म को फायदा पहुंचाती नज़र नहीं आई... कुल मिलाकर इस फिल्म के लिए मेरी रेटिंग है 2 स्टार...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं