विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2015

सलमान बोले, शाहरुख के साथ 'बिग बॉस' में काम करना अच्छी शुरुआत

सलमान बोले, शाहरुख के साथ 'बिग बॉस' में काम करना अच्छी शुरुआत
फाइल फोटो
मुंबई: 'बिग बॉस' के आने वाले एपिसोड में पहली बार छोटे पर्दे पर शाहरुख खान के साथ काम करने को अभिनेता सलमान खान ने अच्छी शुरुआत बताया। इस वीकेंड में शाहरुख अपनी फिल्म 'दिलवाले' के प्रचार के लिए 'बिग बॉस नौ' में आने वाले हैं। सलमान ने इसे लेकर कहा, 'हम दोनों टीवी पर पहली बार साथ आ रहे हैं तो यह एक अच्छी शुरुआत है।'

कलर्स चैनल पर आने वाले बिग बॉस कार्यक्रम के इस खास एपिसोड के प्रोमोज दिखाए जा रहे हैं, जिनमें दोनो सितारे फिल्म करण अर्जुन के सेट पर नजर आते हैं और पीछे फिल्म का मशहूर डॉयलॉग 'मेरे करण अर्जुन आएंगे' बजता है। इसके अलावा एक दूसरे सीन की शुरुआत 'दोस्त दोस्त ना रहा' गाने से होती है और उसके बाद 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' वाला गाना नजर आता है।

सलमान और शाहरुख ने 'करण अर्जुन', 'कुछ कुछ होता है' और 'हम तुम्हारे हैं सनम' जैसी फिल्में साथ में की हैं। लेकिन लंबे समय तक बॉलीवुड के इन दो दिग्गज खान के बीच बातचीत बंद थी और काफी लंबे अंतराल के बाद दोनों एक साथ पर्दे पर नजर आ रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, सलमान खान, दिलवाले, बिग बॉस, Shahrukh Khan, Salman Khan, Dilwale, Bigg Boss