बॉलीवुड के दबंग संग 'जय हो' में लघु भूमिका निभाने वाले पुलकित सम्राट कहते हैं कि अभिनेता सलमान खान के साथ काम करने में उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला।
पुलकित ने बताया, फिल्म का हिस्सा होना मेरे लिए खुशी की बात है। सलमान के साथ काम करने में हमेशा सीखने को मिलता है। किसी सितारे के साथ होना और उसे दृश्य करते हुए देखना ही बड़ी बात है। मैं सिर्फ यही कहूंगा कि मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा। मैं उनकी फिल्म के लिए बहुत उत्सुक हूं।
पुलकित पिछली बार 'फुकरे' में नजर आए थे।
'जय हो' में अपने किरदार के बारे में बताते हुए पुलकित ने कहा, यह छोटी सी भूमिका है। यह कोई बड़ा किरदार नहीं हैं, लेकिन मैं फिल्म के महत्वपूर्ण दृश्य में नजर आऊंगा। हमने अभी शूटिंग खत्म की है। कुछ शूटिंग अभी भी बाकी है।
सोहेल खान के निर्देशन में बनी 'जय हो' में तब्बू भी नजर आएंगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं