विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2016

कंगना रनौत के आरोप पर बोले राकेश रोशन, 'सही समय आने पर टिप्पणी करूंगा'

कंगना रनौत के आरोप पर बोले राकेश रोशन, 'सही समय आने पर टिप्पणी करूंगा'
कंगना रनौत और ऋतिक के बीच चल रहा है कानूनी विवाद. (फाइल फोटो)
मुंबई: दिग्गज फिल्म निर्माता राकेश रोशन का कहना है कि वह अभिनेत्री कंगना रनौत के प्रश्न का सही समय आने पर जवाब देंगे. कंगना ने हाल ही में पूछा था कि हमेशा पिता अपने बेटों के बचाव में आग क्यों आ जाते हैं? राकेश रोशन का कहना है कि वह सही समय आने पर कंगना और ऋतिक रोशन के बीच हुए विवाद के बारे में टिप्पणी करेंगे.

राकेश रोशन ने कहा, "मुझे इस पर जो भी कहना होगा, सही समय आने पर मैं कहूंगा." हाल में राकेश रोशन ने कहा था कि कंगना ऋतिक के बारे में अफवाह फैला रही हैं. उन्होंने कहा था, "ऋतिक बहुत अलग हैं और कोई (कंगना) उनके बारे झूठ फैला रही हैं. वह बेहद शांत और शालिन हैं. जब सच्चाई लोगों के सामने आएगी तो वह चकित रह जाएंगे."

जब कंगना से ऋतिक के पिता के बयान के बारे में पूछा गया तो उनके पास इसके लिए कोई शब्द नहीं था. उन्होंने कहा, "मुझे यह समझ नहीं आता कि ऋतिक के बचाव में हमेशा उनके पिता क्यों आते हैं? आखिर कब तक वह अपने प्रतिभाशाली पिता के नाम के पीछे छिपे रहेंगे."

उन्होंने कहा, "ऋतिक व्यस्क हैं और अच्छी तरह से इस विवाद को संभाल सकते हैं. यह एक मामूली विवाद है. मुझे यह समझ नहीं आता कि बेटे को बचाने हमेशा उनके पिता क्यों आते हैं?" कंगना और ऋतिक दोनों एक-दूसरे के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कंगना ऋतिक विवाद, कंगना रनौत, ऋतिक रोशन, राकेश रोशन, Kangana Hrithik, Kangana Ranaut, Hrithik Roshan, Rakesh Roshan