माधुरी दीक्षित की फाइल फोटो
मुंबई:
मशहूर अभिनेत्री और डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा की जज माधुरी दीक्षित ने इस साल इस शो को जज करने से मना कर दिया है। पिछले 3 सालों से माधुरी इस शो को जज कर रही थी मगर इस साल इस शो को छोड़ने का निर्णय ले लिया है माधुरी ने। इसे माधुरी का ब्रेक बताया जा रहा है और माधुरी किसी और काम में व्यसत होने के कारन इस शो से ब्रेक ले रही हैं।
कलर्स चैनल के सीईओ राज नायक ने माधुरी की गैरमौजूदगी पर कहा की "कई सालों से माधुरी इस शो का चेहरा रही हैं और हम उनकी गैरहाज़िरी और शो में उनकी विशेषता को मिस करेंगे। हम उनके साथ अच्छे रिश्तों को बरक़रार रखेंगे और किसी और शो में उन्हें लाने की कोशिश करेंगे जो उन्हें सूट करेगा"।
झलक दिखला जा से ब्रेक लेने पर माधुरी ने कहा की "मैं पिछले 3 सालों से झलक दिखला जा का हिस्सा रही हूं, मगर अब ब्रेक ले रही हूं, कुछ और कामों और प्रोजेक्ट्स पर ध्यान देने के लिए। मैं जल्दी वापस आउंगी कुछ और बेहतर शो के साथ। झलक दिखला जा को मेरी शुभकामनाएं हैं नए सीजन के लिए"
झलक दिखला जा एक ऐसा डांस रियलिटी शो है जिसमें सेलिब्रिटीज हिस्सा लेते हैं।
कलर्स चैनल के सीईओ राज नायक ने माधुरी की गैरमौजूदगी पर कहा की "कई सालों से माधुरी इस शो का चेहरा रही हैं और हम उनकी गैरहाज़िरी और शो में उनकी विशेषता को मिस करेंगे। हम उनके साथ अच्छे रिश्तों को बरक़रार रखेंगे और किसी और शो में उन्हें लाने की कोशिश करेंगे जो उन्हें सूट करेगा"।
झलक दिखला जा से ब्रेक लेने पर माधुरी ने कहा की "मैं पिछले 3 सालों से झलक दिखला जा का हिस्सा रही हूं, मगर अब ब्रेक ले रही हूं, कुछ और कामों और प्रोजेक्ट्स पर ध्यान देने के लिए। मैं जल्दी वापस आउंगी कुछ और बेहतर शो के साथ। झलक दिखला जा को मेरी शुभकामनाएं हैं नए सीजन के लिए"
झलक दिखला जा एक ऐसा डांस रियलिटी शो है जिसमें सेलिब्रिटीज हिस्सा लेते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं