फिल्म बजरंगी भाईजान से सलमान खान की तस्वीर।
नई दिल्ली:
शुक्रवार को सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' रिलीज हो रही है। ईद के अवसर पर रिलीज हो रही इस फिल्म से सलमान को काफी उम्मीदें हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि दर्शक उनकी फिल्म को काफी पसंद करेंगे। खैर, अब सलमान के इंतजार की घड़ी खत्म हो चुकी है और रिजल्ट भी जल्द ही सलमान के हाथों में होगा।
अब देखना यह है कि सलमान को कितने अंक (RATING) मिलते हैं। आइए, अब एक नजर इस बात पर डालते हैं कि आखिरी क्यों सलमान खान के लिए 'बजरंगी भाईजान' खास है? इस बात को हम लोग 10 वाक्यों में समझने की कोशिश करते हैं -
1. ट्विटर पर बजरंगी भाईजान के फर्स्ट लुक को शाहरुख़ और आमिर ने जारी कर इस फिल्म को समर्थन दिया था।
2. सलमान ने करीब ढाई दशक के करियर में पहली बार कश्मीर में अपनी किसी फिल्म के लिए शूटिंग की है। बजरंगी भाईजान की शूटिंग पहलगाम, सोनमर्ग के साथ कश्मीर की अश्कमुकाम दरगाह में हुई।
3. पिछली बार कबीर खान और सलमान मिले तो 'एक था टाइगर' में भारत-पाकिस्तान के सीक्रेट एजेंट का रोमांस देखने को मिला। यह फिल्म 190 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाकर इस अभिनेता की सबसे बड़ी हिट रही थी, जब तक 'किक' रिलीज नहीं हुई थी। उसी फिल्म की तरह बजरंगी भाईजान भी भारत और पाकिस्तान के बीच दुश्मनी भरे रिश्तों पर केंद्रित है।
4. अगर आप पिछले वर्षों में सलमान की फिल्मों की लिस्ट पर नजर डालें तो (दबंग 2, जय हो, किक) आपको काफी साफ सुथरी फिल्में देखने को मिलेगी। इसकी जरूरत भी है, क्योंकि वह दो अदालती मामलों में फंसे हुए हैं और यह उनके कॅरिअर को पटरी से उतारने की क्षमता रखता है और इसलिए बजरंगी भाई भी सलमान के लिए खास है, जहां वो दो देशों के बीच प्यार बिखेरते नजर आने वाले हैं।
5. पाकिस्तानी गायक आतिफ़ असलम और अदनान सामी ने पहली बार सलमान ख़ान की फिल्म के लिए गाने गाए हैं। सलमान ख़ान पर्दे पर आतिफ़ असलम की आवाज़ में 'तू चाहिए' गाते नज़र आएंगे। वहीं अदनान सामी स्क्रीन पर खुद ही 'भर दो झोली मेरी' गाते दिखेंगे।
6. सलमान कई मौकों पर कह चुके हैं कि 'बजरंगी भाईजान' शांति और सौहार्द का संदेश देने के लिए है। सलमान की पाकिस्तान में भी ज़बरदस्त पॉपुलैरिटी है। इस फिल्म के जरिए दोनों देशों में दोस्ती के पैगाम के साथ सलमान ने पाकिस्तान के अपने प्रशंसकों के लिए फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग का फैसला किया है। सलमान इसके लिए पाकिस्तान जाने के लिए भी तैयार हैं।
7. सैफ़ अली ख़ान के साथ शादी के बाद करीना कपूर ख़ान 'बजरंगी भाईजान' में सलमान ख़ान के साथ पहली बार पर्दे पर दिखेंगी।
8. 'किक' की बड़ी सफलता के बाद बजरंगी भाईजान में सलमान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ दिखेंगे। किक में सिद्दीकी का किरदार एक विलेन का था, जिसे उन्होंने बखुबी निभाया था।
9. शायद ऐसा पहली बार ही हमारे देश में हुआ है कि कोई अभिनेता देश के प्रधानमंत्री को अपनी फिल्म देखने के लिए निवेदन कर रहा हो। अगर पीएम मोदी इस फिल्म को देखते हैं, तो सलमान के लिए इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है।
10. फिल्म 'बजरंगी भाईजान' रिलीज होने से पहले ही कई विवादों में घिरती दिखी और साथ-ही-साथ उससे उबरती भी दिखी। कई पाबंदियों के बाद भी इस फिल्म को किसी भी तरह के अवरोधक का सामना नहीं करना पड़ा।
अब देखना यह है कि सलमान को कितने अंक (RATING) मिलते हैं। आइए, अब एक नजर इस बात पर डालते हैं कि आखिरी क्यों सलमान खान के लिए 'बजरंगी भाईजान' खास है? इस बात को हम लोग 10 वाक्यों में समझने की कोशिश करते हैं -
1. ट्विटर पर बजरंगी भाईजान के फर्स्ट लुक को शाहरुख़ और आमिर ने जारी कर इस फिल्म को समर्थन दिया था।
2. सलमान ने करीब ढाई दशक के करियर में पहली बार कश्मीर में अपनी किसी फिल्म के लिए शूटिंग की है। बजरंगी भाईजान की शूटिंग पहलगाम, सोनमर्ग के साथ कश्मीर की अश्कमुकाम दरगाह में हुई।
3. पिछली बार कबीर खान और सलमान मिले तो 'एक था टाइगर' में भारत-पाकिस्तान के सीक्रेट एजेंट का रोमांस देखने को मिला। यह फिल्म 190 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाकर इस अभिनेता की सबसे बड़ी हिट रही थी, जब तक 'किक' रिलीज नहीं हुई थी। उसी फिल्म की तरह बजरंगी भाईजान भी भारत और पाकिस्तान के बीच दुश्मनी भरे रिश्तों पर केंद्रित है।
4. अगर आप पिछले वर्षों में सलमान की फिल्मों की लिस्ट पर नजर डालें तो (दबंग 2, जय हो, किक) आपको काफी साफ सुथरी फिल्में देखने को मिलेगी। इसकी जरूरत भी है, क्योंकि वह दो अदालती मामलों में फंसे हुए हैं और यह उनके कॅरिअर को पटरी से उतारने की क्षमता रखता है और इसलिए बजरंगी भाई भी सलमान के लिए खास है, जहां वो दो देशों के बीच प्यार बिखेरते नजर आने वाले हैं।
5. पाकिस्तानी गायक आतिफ़ असलम और अदनान सामी ने पहली बार सलमान ख़ान की फिल्म के लिए गाने गाए हैं। सलमान ख़ान पर्दे पर आतिफ़ असलम की आवाज़ में 'तू चाहिए' गाते नज़र आएंगे। वहीं अदनान सामी स्क्रीन पर खुद ही 'भर दो झोली मेरी' गाते दिखेंगे।
6. सलमान कई मौकों पर कह चुके हैं कि 'बजरंगी भाईजान' शांति और सौहार्द का संदेश देने के लिए है। सलमान की पाकिस्तान में भी ज़बरदस्त पॉपुलैरिटी है। इस फिल्म के जरिए दोनों देशों में दोस्ती के पैगाम के साथ सलमान ने पाकिस्तान के अपने प्रशंसकों के लिए फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग का फैसला किया है। सलमान इसके लिए पाकिस्तान जाने के लिए भी तैयार हैं।
7. सैफ़ अली ख़ान के साथ शादी के बाद करीना कपूर ख़ान 'बजरंगी भाईजान' में सलमान ख़ान के साथ पहली बार पर्दे पर दिखेंगी।
8. 'किक' की बड़ी सफलता के बाद बजरंगी भाईजान में सलमान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ दिखेंगे। किक में सिद्दीकी का किरदार एक विलेन का था, जिसे उन्होंने बखुबी निभाया था।
9. शायद ऐसा पहली बार ही हमारे देश में हुआ है कि कोई अभिनेता देश के प्रधानमंत्री को अपनी फिल्म देखने के लिए निवेदन कर रहा हो। अगर पीएम मोदी इस फिल्म को देखते हैं, तो सलमान के लिए इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है।
10. फिल्म 'बजरंगी भाईजान' रिलीज होने से पहले ही कई विवादों में घिरती दिखी और साथ-ही-साथ उससे उबरती भी दिखी। कई पाबंदियों के बाद भी इस फिल्म को किसी भी तरह के अवरोधक का सामना नहीं करना पड़ा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सलमान खान, सोशल मीडिया, बजरंगी भाईजान, रिलीज, खास, Salman Khan, Release, Special, Social Media, Bajrangi Bhaijaan