विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2016

कंगना रनौत को कौन कहता है असली 'फैशन गिरगिट'?

कंगना रनौत को कौन कहता है असली 'फैशन गिरगिट'?
कंगना रनौत (फाइल फोटो)
मुंबई: प्रख्यात डिजाइनर तरुण तहलियानी ने कंगना रनौत की फैशन की समझ की प्रशंसा करते हुए, उन्हें एक असली फैशनपरस्त कहा है. इन दिनों चल रहे लेक्मे फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू) के दौरान उन्होंने कहा, 'मैं कंगना को असली फैशन गिरगिट कहता हूं क्योंकि जिस प्रकार एक गिरगिट अपना रंग बदल लेती है, उसी प्रकार कंगना भी. वह उन बेहद कम लोगों में से हैं, जो अपनी लुक को बदल सकते हैं. यह उनकी खासियत है.'

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता डिजइनर की शो स्टॉपर थीं. कंगना ने तरुण द्वारा डिजाइन किया परिधान ही पहना था. कंगना ने कहा, 'मैं इस शो का हिस्सा बनकर खुश हूं. मुझे यह परिधान बेहद पसंद है.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कंगना रनौत, फैशन गिरगिट, तरुण तहलियानी, Kangana Ranaut, Fashion Chameleon, Tarun Tahiliani
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com